IPL 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने धाकड़ शुरुआत की ओर 45 गेंदों पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेली। उनके बल्ले से 38 कीमती रन निकले, जिसने टीम को बड़े टोटल की नींव रखी।
टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सिमरन हेटमायर का भी अच्छा योगदान रहा। उन्होंने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए, जो काफी अच्छे समय पर आया।
डेथ ओवर में रियान पराग ने राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार फिनिश किया। उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन निकले।
206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की पारी के पहले ही ओवर में 2 बड़े झटके लग गए। पहले प्रियांश आर्य 0 और फिर श्रेयस अय्यर 10 बनाकर आउट हुए।
नई गेंद से राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में धमाका किया और दो प्रियांश और इंफॉर्म अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
वहीं, नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए काउंटर अटैक किया और कमाल की पारी खेली। उनके बल्ले से 41 गेंदों पर 62 रनों की विस्फोटक पारी निकली।
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की उम्मीदों को एक समय ग्लेन मैक्सवेल ने जिंदा कर दिया, लेकिन अंत में 30 रन बनाकर टीम को मजधार में छोड़ दिया।
अच्छी बल्लेबाजी के बाद धारदार गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उनके घर में जाकर रनों से रौंद दिया है।