Cricket

विश्वकप 2023 में रनों की सुनामी लाने वाले बल्लेबाज?टॉप-10 में 3 भारतीय

Image credits: x

विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ स्कोरर

वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली 10 मैच में 711 रन बना चुके हैं। विराट ने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। यह विश्वकप के इतिहास का भी सर्वाधिक स्कोर है। 

Image credits: x

सेमीफाइनल में नहीं चले डीकॉक

वनडे वर्ल्डकप 2023 में रनों की सुनामी लाने वाले क्विंटन डी कॉक हाइएस्ट स्कोरर की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर हैं। डॉ कॉक ने 10 मैच में 594 रन बनाए लेकिन सेमीफाइनल में नहीं चले।

Image credits: x

रचिन रविंद्र नंबर तीन पर हैं

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बैटर रचिन रविंद्र तीसरे सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं। रचिन ने 10 मैचों में 578 रन बनाए हैं। वे डेब्यू वर्ल्डकप के भी हाइएस्ट स्कोरर हैं।

Image credits: x

डेरेल मिचेल नंबर 4 पर

न्यूजीलैंड के दूसरे बैटर डेरेल मिचेल इस लिस्ट में नंबर 4 पर हैं। मिचेल ने भारत के खिलाफ दोनों मैचों में शतक जड़ा। वनडे वर्ल्डकप 2023 में मिचेल ने 552 रन बनाए हैं।

Image credits: x

नंबर 5 पर कप्तान रोहित शर्मा

भारत के विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी पारियां नहीं खेली लेकिन हर मैच में रन बनाए। वनडे वर्ल्डकप 2023 में 550 रनों के साथ रोहित नंबर पांच पर हैं।

Image credits: x

डेविड वार्नर नंबर 6 पर हैं

ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई ओपनर डेविड वार्नर नंबर पर 6 पर हैं। वार्नर ने कुल 10 मैचों में 528 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ में डेविड वार्नर की कड़ी परीक्षा होने वाली है।

Image credits: x

श्रेयस अय्यर भी लिस्ट में शामिल

लगातार दो शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी सबसे ज्यादा रन बनाने लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अय्यर 526 रन बन बनाकर नंबर 7 की पोजीशन पर बरकरार हैं।

Image credits: x

वान डर ड्यूसेन नंबर 8

दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बैटर वान डर ड्यूसेन ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में 448 रन बनाए हैं और वे नंबर 8 की पोजीशन पर हैं। सेमीफाइनल में ड्यूसेन भी नहीं चले।

Image credits: x

मिचेल मार्श नंबर 9 पर हैं

ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज बल्लेबाज मिचेल मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में नंबर 8 पर हैं। मिचेल मार्श ने अभी तक 426 रन बनाए हैं और फाइनल मैच बाकी है।

Image credits: X

एडेन मार्करम 10 वें नंबर पर

साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम टॉप 10 की लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर हैं। मार्करम ने 10 मैचों में कुल 406 रन बनाए हैं। अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में हार गई।

Image credits: x