Hindi

देखकर रह जाएंगे सन्न! ये विराट कोहली नहीं बल्कि है उनकी कार्बन कॉपी

Hindi

हाइला! मिल गया विराट कोहली का हमशक्ल

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए एक बार देखने पर आप भी धोखा खा गए होंगे कि यह विराट कोहली है, लेकिन यह विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है विराट कोहली का हमशकल

विराट कोहली के हमशक्ल का नाम कार्तिक शर्मा है, जो मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर है विराट के हमशक्ल की तगड़ी फॉलोइंग

विराट कोहली की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग से तो हम सभी वाकिफ है,लेकिन उनके हमशक्ल कार्तिक शर्मा को भी सवा दो लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कार्तिक की कई रील्स होती है वायरल

इंस्टाग्राम पर कार्तिक की कई सारी रील भी वायरल होती है, जिसमें वह विराट कोहली की तरह भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आते हैं और उन्हें रिप्लिकेट करने की कोशिश करते हैं।

Credits: Instagram
Hindi

माशाल्लाह साइड फेस है एकदम कोहली की तरह

इस फोटो में साइड पोज देते कार्तिक नाम का यह शख्स हूबहू विराट कोहली की तरह नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कार्तिक को है क्रिकेट खेलने का शौक

कार्तिक भले ही पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है और अक्सर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैजुअल या फॉर्मल हर लुक में लगते हैं कोहली की कॉपी

अब इस फोटो में ही देख लीजिए, जिसमें ब्लू एंड व्हाइट सूट पेंट में कार्तिक विराट कोहली की तरह ही ड्रेस पहने नजर आ रहे है और एकदम उन्हीं की तरह स्टाइलिश लग रहे हैं।

Image credits: Instagram

31 साल बाद क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला मैच हारा ऑस्ट्रेलिया-TOP Moments

कुछ ऐसे हुई वनडे वर्ल्डकप 2023 की शुरूआत, पहले 3 बैटर ने बनाए 0-0-0 रन

वॉर्नर से लेकर मैक्सवेल की वाइफ हॉटनेस में देती हैं एक-दूसरे को टक्कर

हार्दिक से लेकर शार्दुल तक किसकी वाइफ है ज्यादा ग्लैमरस-देखें फोटो