देखकर रह जाएंगे सन्न! ये विराट कोहली नहीं बल्कि है उनकी कार्बन कॉपी
Cricket Oct 10 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
हाइला! मिल गया विराट कोहली का हमशक्ल
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए एक बार देखने पर आप भी धोखा खा गए होंगे कि यह विराट कोहली है, लेकिन यह विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन है विराट कोहली का हमशकल
विराट कोहली के हमशक्ल का नाम कार्तिक शर्मा है, जो मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर है विराट के हमशक्ल की तगड़ी फॉलोइंग
विराट कोहली की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग से तो हम सभी वाकिफ है,लेकिन उनके हमशक्ल कार्तिक शर्मा को भी सवा दो लाख से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कार्तिक की कई रील्स होती है वायरल
इंस्टाग्राम पर कार्तिक की कई सारी रील भी वायरल होती है, जिसमें वह विराट कोहली की तरह भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आते हैं और उन्हें रिप्लिकेट करने की कोशिश करते हैं।
Credits: Instagram
Hindi
माशाल्लाह साइड फेस है एकदम कोहली की तरह
इस फोटो में साइड पोज देते कार्तिक नाम का यह शख्स हूबहू विराट कोहली की तरह नजर आ रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कार्तिक को है क्रिकेट खेलने का शौक
कार्तिक भले ही पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है और अक्सर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैजुअल या फॉर्मल हर लुक में लगते हैं कोहली की कॉपी
अब इस फोटो में ही देख लीजिए, जिसमें ब्लू एंड व्हाइट सूट पेंट में कार्तिक विराट कोहली की तरह ही ड्रेस पहने नजर आ रहे है और एकदम उन्हीं की तरह स्टाइलिश लग रहे हैं।