वनडे विश्वकप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का 29वां मैच शेड्यूल रहा। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अनोखा शतक बनाया है। यह शतक रनों का नहीं बल्कि मैचों का है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 100वां इंटरनेशनल मैच खेला।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अभी तक 9 टेस्ट मैच, 39 वनडे इंटरनेशनल मैच और 51 टी20 मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 100वां इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान खेला।
बतौर कप्तान 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित शर्मा भारत की तरफ से 7वें प्लेयर बने हैं। रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्वकप में कप्तानी कर रहे हैं।
कप्तान के तौर पर 100 मैच खेलने के मामले में रोहित शर्मा विश्व के 49वें कप्तान बने हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 99 मैचों में से 73 मैच जीते हैं। यह भी एक तरह का रिकॉर्ड है।
कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ छक्का मारकर इस विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में डेविड वार्नर की बराबरी कर ली। दोनों ने 19-19 छक्के जड़े हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्योंकि अब तक वे 55 छक्के इस साल लगा चुके हैं। यह क्रिस गेल के 58 छक्कों से थोड़े ही कम हैं।
वनडे विश्वकप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर कई रिकॉर्ड हैं। वे जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं, उससे रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे।