कितने करोड़ रूपए के मालिक हैं 23 साल के साईं सुदर्शन
Cricket Jun 20 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
साईं सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
Image credits: own insta
Hindi
ODi और टी20i में कर चुके डेब्यू
इससे पहले भारत के लिए वनडे टी20i में वो पहले डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया के लिए तीन ODi और एक टी20i क्रिकेट खेले हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कमाई में कैसे हैं सुदर्शन?
इसी बीच आज हम आपको युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन की नेटवर्थ और इनकम सोर्स के बारे में बताएंगे। आईए जानते हैं कि वो कितना कमाते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
क्रिकेट से सुदर्शन की कमाई
साईं सुदर्शन को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख में खरीदा था। लेकिन, आईपीएल 2025 में उन्हें 8.5 करोड़ में रिटेन किया गया।
Image credits: own insta
Hindi
घरेलू क्रिकेट में सैलरी
घरेलू क्रिकेट सैलरी की बात की जाए, तो ये बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस पर निर्भर करता है, कि खिलाड़ियों को कितना मिलेगा।
Image credits: own insta
Hindi
कमाई का क्या है जरिया?
साईं सुदर्शन की कमाई का मुख्य जरिया इंडियन प्रीमियर लीग, घरेलू क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां से वो अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Image credits: own insta
Hindi
माता-पिता क्या करते हैं?
युवा खिलाड़ी के माता और पिता दोनों ही टीम इंडिया के लिए अलग-अलग खेल में योगदान दे चुके हैं। मां का नाम उषा सुदर्शन और पिता का नाम आर भारद्वाज है।