सानिया मिर्जा को सरेआम किसने बोला 'आई लव यू ,' नए पोस्ट ने मचाई सनसनी
Cricket Feb 18 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Pinterest
Hindi
चर्चा में रहती हैं सानिया मिर्जा
भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
खूबसूरती से खींचती हैं ध्यान
सानिया मिर्जा की खूबसूरती फैंस का ध्यान उनकी ओर खींचती है। उनका स्टाइल और अंदाज लाखों चाहने वालों को दीवाना बना देता है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
नया पोस्ट किया शेयर
हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद फैंस नहीं जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स दिए।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
तारीफों के बंधे पूल
कुछ लोग सानिया मिर्जा का पोस्ट पर जमकर तारीफ कर रहे थे। कोई दिल वाला इमोजी भेज कर प्यार जाता रहा था, तो कोई कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा था।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
किसने कहा आई लव यू?
वहीं, सानिया ने अपने बेटे इजहान के साथ भी एक तस्वीर शेयर की। जिसे देख एक फैंस ने सानिया मिर्जा को कमेंट बॉक्स में आई लव यू बोल दिया।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
शादी का मिला ऑफर
इतना ही नहीं कई फैंस सानिया मिर्जा को शादी के लिए भी ऑफर देने शुरू कर दिए। हालांकि उनके कमेंट्स पर सानिया ने किसी तरह के प्रति किया नहीं दी।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
कहां रहती हैं सानिया?
भारत के लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस समय अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं। पिछले साल उनके पति शोएब मलिक के साथ तलाक हो गया था।