Hindi

स्मृति मंधाना ने बल्ले से मचाया कोहराम, टीम को दिलाई दूसरी जीत

Hindi

स्मृति मंधाना का WPL में धमाल

WPL 2025 में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने बल्ले से धमाल मचा दिया है। उन्होंने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीती टीम

स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के मारे। जिसके चलते टीम को लगातार दूसरी जीत मिली।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

प्रचंड फॉर्म में हैं स्मृति

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना का फॉर्म में रहना अच्छी खबर है। पहले मुकाबले में उनके बल्ले से गुजरात के खिलाफ केवल 9 रन निकले थे।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

फिर जीतेंगी ट्रॉफी?

RCB इस सीजन भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ गई है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

2024 में किया था कमाल

स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2024 WPL सीजन में कमाल किया था। जिसके चलते टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

पहली ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान

RCB फ्रेंचाइजी के लिए पहली ट्रॉफी जीतने वाली एक मात्र कप्तान स्मृति मंधाना ही हैं। इससे पहले पुरुषों ने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

मजबूत दिख रही है टीम

WPL 2025 में भी स्मृति मंधाना की RCB टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, कई बड़े खिलाड़ी नहीं हैं उसके बावजूद भी प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru

इस बड़े ब्रांड की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, मिलती है मोटी रकम

WPL 2025 की 6 सबसे महंगी महिला क्रिकेटर, स्मृति मंधाना इस नंबर पर

हुस्न की मल्लिका हैं एबी डिविलियर्स की वाइफ, देखें 5 रोमांटिक तस्वीरें

स्मृति मंधाना इस बड़ी कंपनी की हैं मालकिन, करोड़ों में होती है कमाई