सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
कमाई में भी सारा का जवाब नहीं
ब्यूटी क्वीन सारा तेंदुलकर की कमाई का भी कोई जवाब नहीं है। अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा, कि वो अपने पापा की कमाई पर निर्भर हैं? लेकिन ऐसा नहीं है।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
खुद का है बिजनेस
उन्होंने खुद का एक शॉप भी खोल रखा है। उनके शॉप का नाम 'सारा तेंदुलकर शॉप' है। वह एक ऑनलाइन स्टोर है, जहां से काफी कमाई होती है।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
न्यूट्रिशन कोच हैं सारा
इतना ही नहीं, सारा एक न्यूट्रिशन कोच भी हैं, जो अपनी एजुकेशन का उपयोग स्वास्थ्य और पोषण सम्बन्धी पहलों को आकार देने के लिए करती हैं।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
कई ब्रांड्स की मालकिन
सारा तेंदुलकर कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन का काम भी करती हैं। वहां से उन्हें काफी कमाई होती है। सारा इन कंपनियों से मोटी रकम लेती हैं।
Image credits: insta/saraatendulkarfc
Hindi
सारा की नेटवर्थ
सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार 50 लाख से 1 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है।