'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल, 2025 को 52 साल के हो चुके हैं। इसी खास दिन महान बल्लेबाज का जन्म दादर, मुंबई में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
बेटी सारा तेंदुलकर ने किया विश
सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर ने विश किया है। सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर खास मैसेज लिखा।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
शेयर की प्यारी Pic
सारा तेंदुलकर ने अपने पापा के जन्मदिन पर 4 प्यारी और याददार तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उनका प्यार भरा कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
पापा के साथ खुश
अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ सारा काफी खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि किस तरह दोनों फोटोशूट करवा रहे हैं।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
पापा के कंधे पर बैठी सारा
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि सारा तेंदुलकर अपने पापा सचिन तेंदुलकर के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। दोनों काफी एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
सचिन के गोद में बैठी नन्हीं सारा
सचिन तेंदुलकर की गोद में सारा तेंदुलकर काफी प्यारी और क्यूट लग रही हैं। सारा के इस बचपन की तस्वीर देख फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं।
Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi
भाई और पिता के साथ
इस तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपने पिता और भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ नजर आ रही हैं। तीनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।