Hindi

पिता सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर सारा ने शेयर की 5 क्यूट तस्वीरें

Hindi

सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन

'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल, 2025 को 52 साल के हो चुके हैं। इसी खास दिन महान बल्लेबाज का जन्म दादर, मुंबई में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

बेटी सारा तेंदुलकर ने किया विश

सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर ने विश किया है। सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर खास मैसेज लिखा।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

शेयर की प्यारी Pic

सारा तेंदुलकर ने अपने पापा के जन्मदिन पर 4 प्यारी और याददार तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उनका प्यार भरा कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

पापा के साथ खुश

अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ सारा काफी खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि किस तरह दोनों फोटोशूट करवा रहे हैं।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

पापा के कंधे पर बैठी सारा

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि सारा तेंदुलकर अपने पापा सचिन तेंदुलकर के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। दोनों काफी एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

सचिन के गोद में बैठी नन्हीं सारा

सचिन तेंदुलकर की गोद में सारा तेंदुलकर काफी प्यारी और क्यूट लग रही हैं। सारा के इस बचपन की तस्वीर देख फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं।

Image credits: Insta/saratendulkar
Hindi

भाई और पिता के साथ

इस तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपने पिता और भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ नजर आ रही हैं। तीनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।

Image credits: Insta/saratendulkar

सचिन तेंदुलकर को पहली बार प्यार कब और कहां हुआ था? फिल्मी है लव स्टोरी

सारा तेंदुलकर को मिल गया नया दोस्त? विदेश जाकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 में KKR क्यों हो गई सबसे बेकार? जानें 5 बड़ी वजह

38 की उम्र में भी जवां लगती हैं सानिया मिर्जा, देखें 5 हॉट तस्वीरें