Hindi

स्मृति मंधाना की वो 5 तस्वीरें, जो 2025 में जमकर हुईं वायरल

Hindi

स्मृति मंधाना के चर्चे

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उनकी हर एक एक्टिविटी को देखना पसंद करते हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

शेयर करती हैं तस्वीरें

स्मृति मंधाना अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आती हैं। उन तस्वीरों पर फैंस का प्यार और कॉमेंट्स भरकर मिलते हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

2025 की 5 वायरल पिक्स

किसी बीच आज हम आपको स्मृति मंधाना की उन पांच सबसे खूबसूरत तस्वीरों को दिखाएंगे, जिसे साल 2025 में फैंस द्वारा सबसे जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स दिए गए हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

पहली तस्वीर

सबसे पहली तस्वीर में स्मृति मंधाना शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका पोज़ और अदा लोगों का ध्यान खींच रही है। इस पोस्ट पर 1.7 मिलियन लाइक्स फैंस द्वारा मिले हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

दूसरी तस्वीर

दूसरी पिक्चर में स्मृति मंधाना ब्लैक शेड में दिखाई देती हैं। काफी शांत और प्यारी सी मुस्कान दे रही हैं। इस तस्वीर पर 3.3 मिलियन लाइक्स मिले हैं। 'ग्लिंप्स ऑफ लाइफ' कैप्शन लिखा है।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

तीसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर स्मृति मंधाना ने अपने बचपन को याद करते हुए पोस्ट किया है। उनके हाथों में एक बल्ला है, जिससे वो पोज दे रही हैं। इस तस्वीर को अब तक 1.7M लोगों ने लाइक किया है।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

चौथी तस्वीर

चौथी तस्वीर में स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चूमती हुई नजर आ रही हैं। इसी साल उनकी टीम ने खिताब अपने नाम किया। इस तस्वीर को 3.8M लाइक दिए गए हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana
Hindi

पांचवीं तस्वीर

पांचवी तस्वीर में क्रिकेटर स्मृति काफी खुश और फ्रेश मूड में नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड कलर की शानदार ड्रेस पहन रखी है। इस तस्वीर पर 2 मिलियन लाइक फैंस द्वारा दिए गए हैं।

Image credits: Insta/smriti_mandhana

दीप्ति शर्मा को बीसीसीआई से सालाना कितनी सैलरी मिलती है?

विराट कोहली की पिछली 5 भयानक पारियां, प्रचंड फॉर्म में हैं 'किंग'

हुस्न की परी हैं इस वेस्टइंडीज क्रिकेटर की पत्नी, 5 तस्वीरें देख कहेंगे-QUEEN!

आईपीएल 2026 में RCB के 5 ट्रंप कार्ड कौन होंगे?