RCB की नई जर्सी में स्मृति मंधाना ने लूटी महफिल, एक में लग रहीं क्वीन
Hindi

RCB की नई जर्सी में स्मृति मंधाना ने लूटी महफिल, एक में लग रहीं क्वीन

स्मृति मंधाना की पहचान
Hindi

स्मृति मंधाना की पहचान

स्मृति मंधाना की पहचान क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि उनकी खूबसूरती से भी होती है। उनका अंदाज और स्टाइल हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
WPL 2025 में आएंगी नजर
Hindi

WPL 2025 में आएंगी नजर

विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2025 में स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी करती हुई नजर आने वाली हैं। इसके लिए वह तैयार भी हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
पहला मुकाबला कब है?
Hindi

पहला मुकाबला कब है?

WPL 2025 का पहला मुकाबला 14 फरवरी को होने वाला है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स का सामना होने वाला है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

नए पोस्ट ने लूटी महफिल

टूर्नामेंट से पहले स्मृति मंधाना की नई तस्वीर चर्चा में बनी हुई हैं। RCB की जर्सी में वह कमाल लग रही हैं। कप्तानी के लिए स्मृति पूरी तरह से तैयार हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

क्वीन अंदाज में बवाल

स्मृति मंधाना RCB की नई जर्सी पहनकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती लाजवाब लग रही है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

पोस्ट ने मचाया धमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। जिसमें वह रॉयल लुक में दिख रही हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

जीता चुकी हैं ट्रॉफी

स्मृति मंधाना ने साल 2024 WPL में RCB को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जिताया था। अब इस सीजन भी वह लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेंगी।

Image credits: insta/smriti_mandhana

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खाया था इस जानवर का मांस?

मोहम्मद सिराज की 'रूमर्ड गर्लफ्रेंड' साड़ी में लगती हैं हॉट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

धनश्री वर्मा की किलर तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक का जवाब नहीं

स्मृति मंधाना की क्यूटनेस का नहीं है कोई जवाब, देखें तस्वीरें