Hindi

स्मृति मंधाना की बॉयफ्रेंड संग 5 खूबसूरत Pics

Hindi

पूरी दुनिया में फेमस स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने कारनामे और खूबसूरती को लेकर पूरे विश्व भर में फेमस हैं। उन्हें हरेक क्रिकेट फैंस काफी पसंद करता है।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

स्मृति मंधाना की बॉयफ्रेंड संग फोटो

स्मृति अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच आज हम आपको उनके बॉयफ्रेंड के साथ 5 खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

कौन हैं स्मृति के बॉयफ्रेंड?

स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल हैं, जो पेशे से सिंगर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने निर्देशन में कई फिल्म भी अब तक दी है।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

कब हुआ दोनों का प्यार?

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के बीच पहली बार प्यार साल 2019 में हुआ था। ऐसे में दोनों के बीच रिलेशनशिप के लगभग 6 साल पूरे होने वाले हैं।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

कौन हैं पलाश मुच्छल?

पलाश मुच्छल बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल के अपने भाई हैं। जी हां, पलक ने कई सुपरहिट गानों में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

स्मृति ने कैसे किया प्यार का इजहार?

स्मृति मंधाना ने अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल को उनके पोस्ट पर तीन बड़े बड़े दिल वाली इमोजी देकर प्यार का इजहार किया था।

Image credits: Insta/palash_muchhal
Hindi

दोनों एक दूसरे को करते हैं सपोर्ट

संगीतकार पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। मैच के दौरान भी पलाश को स्टेडियम में देखा गया है।

Image credits: Insta/palash_muchhal

नॉनवेज में इस जानवर का मांस खाते हैं जसप्रीत बुमराह?

SRH को मिली हार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, 1 ने कटवाई नाक

नॉनवेज में इस जानवर का मांस खाते हैं मोहम्मद सिराज?

ऑफिस के लिए एकदम फिट है सारा तेंदुलकर की ये 7 आउटफिट, 1 में लगेंगी किलर