सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से शिकस्त दे दी है।
दिल्ली के हाथों मिली हार के पीछे ये 5 खिलाड़ी दोषी हैं। टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से रन चेज में फेल हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के सबसे पहले दुश्मन ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक के बल्ले से केवल 16 गेंदों पर 18 रन निकले।
गुजरात टाइटंस के सामने भी ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चला। वो केवल 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
IPL 2025 के पहले मुकाबले में शतक लगाने वाले ईशान किशन लगातार तीसरी बार फ्लॉप हुए हैं। उनके बल्ले से गुजरात के खिलाफ केवल 17 रन बने।
हेनरिक क्लासेन के साथ वही हुआ, जो पिछले 4 मुकाबलों में होता आया है। उन्होंने शुरुआत की और 27 रन पर पहुंचे, लेकिन साईं किशोर ने उन्हें आउट कर दिया।
नीतीश कुमार रेड्डी के लिए IPL 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। गुजरात के गेंदबाजों के सामने भी उनके बल्ले से 34 गेंदों पर 31 रन निकले।