टीम इंडिया के लिए कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक नाम शामिल हैं।
Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi
टॉप 5 रन स्कोरर
इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi
सचिन तेंदुलकर
सूची में पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 18426 रन बनाए हैं। इस आंकड़े को 463 मैचों की 452 पारियों में छुआ है।
Image credits: stockPhoto
Hindi
विराट कोहली
लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने 304 मैचों की 292 पारियों में 14181 रन बनाए हैं। उन्होंने 57.41 की औसत से यह कारनामा किया है।
Image credits: stockPhoto
Hindi
रोहित शर्मा
सूची में रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 275 मैचों में 11249 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.69 का रहा है।
Image credits: Insta/indiancricketteam
Hindi
सौरव गांगुली
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 308 मैचों की 297 इनिंग्स में 40.95 की औसत से 11221 रन बनाए हैं।
Image credits: X/ICC Cricket World Cup
Hindi
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने इस सूची में पांचवां स्थान अपने नाम कर रखा है। उन्होंने अपने करियर में 340 मैचों की 314 इनिंग्स में 39.15 की औसत से 10768 रन बनाए हैं।