आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारी चल रही है। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर लिया है।
इसी बीच हम आपको आईपीएल फ्लैशबैक में ले चलेंगे और पहले सीजन से लेकर 2025 तक के सबसे महंगे खरीदे गए खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
आज हम आपको आईपीएल 2009 के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके ऊपर फ्रेंचाइजियों ने छप्परफाड़ पैसे फेंके थे। 2 के बीच रेस लगी थी।
पहले नंबर पर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम है, जिन्हें सीएसके ने ($1.55 मिलियन) करीब 7.55 करोड़ रुपए में खरीदा था।
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही केविन पीटरसन रहे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ($1.55 मिलियन) यानी करीब 7.55 करोड़ रुपए में खरीदा था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को ($1.55 मिलियन) करीब 7.55 करोड़ रुपए में रिटेन किया। ऊपर के तीनों खिलाड़ियों को सेम प्राइस मिला।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने ($1.35 मिलियन) करीब 6.63 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को मुंबई इंडियंस ने ($975,000) करीब 47,890,000 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
रोमांस से पूजा तक: गर्लफ्रेंड माहिका संग हार्दिक पांड्या की वायरल PICS
वो 5 दिग्गज बल्लेबाज जो आईपीएल में नहीं लगा पाए शतक
विराट कोहली से ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज कौन है?
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की 10 क्यूट फोटो: देखकर कहेंगे परफेक्ट कपल