एआई आर्टिस्ट शाहिद ने mid journey AI की मदद से इंडियन क्रिकेटर्स की ओवरसाइज फोटो बनाई है, जिसमें वह खूब मोटे नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
मोटे होते तो ऐसे दिखते एमएस धोनी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले एम एस धोनी अगर मोटे होते तो कुछ ऐसे नजर आते।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
रोहित शर्मा की एआई जनरेटेड फोटो
AI आर्टिस्ट शाहिद ने रोहित शर्मा की भी ओवरसाइज्ड आदमी की तस्वीर जनरेट की है, जिसमें रोहित शर्मा काफी मोटे और क्यूट दिख रहे हैं।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
रवींद्र जडेजा का हेल्दी अवतार
भारतीय टीम के सबसे फिट और फुर्तीले फील्डर में से एक रवींद्र जडेजा अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते और किसी कंपनी में काम कर रहे होते तो जरूर ऐसे दिखाई देते।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
गौतम गंभीर के मोटापे की फोटो
लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की भी मोटे होने की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह काफी हेल्दी और गुस्से में नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
मोटे होते तो ऐसे दिखते युवराज सिंह
एआई आर्टिस्ट शाहिद ने युवराज सिंह की भी मोटे आदमी के रूप में फोटो शेयर की है, जिसमें युवराज सिंह किसी सूमो पहलवान की तरह नजर आ रहे हैं।
Image credits: Instagram sahixd
Hindi
विराट कोहली के मोटापे की फोटो
सबसे मजेदार फोटो तो आरसीबी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की है, जो बढ़ी हुई दाढ़ी और हेल्दी बॉडी में बहुत अलग लग रहे हैं।