कौन हैं श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी कुमारी? ललित मोदी को कहा- शर्म करो
Cricket Aug 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी
श्रीसंत की पत्नी का नाम भुवनेश्वरी कुमारी है, जो शाही परिवार से ताल्लुक रखती है। उनका परिवार राजस्थान के अलवर के दीवानपुरा का रहने वाला है और वो खुद पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैसे हुई थी भुवनेश्वरी और श्रीसंत
श्रीसंत और भुवनेश्वरी की पहली मुलाकात जयपुर में क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। श्रीसंत तो देखते ही उन पर फिदा हो गए थे और किस्मत ने भी उन्हें दोबारा मिलवाया।
Image credits: Instagram
Hindi
2013 में हुई श्रीसंत और भुवनेश्वरी की शादी
भुवनेश्वरी कुमारी और श्रीसंत ने साल 2013 में शादी की। उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम सूर्यश्री श्रीसंत और श्री सांविका श्रीसंत है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुर्खियों में आईं श्रीसंत की पत्नी
श्रीसंत की पत्नी ने हाल ही में हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आने पर ललित मोती और माइकल क्लार्क की आलोचना की।
Image credits: Instagram
Hindi
ललित मोदी ने शेयर किया वीडियो
2008 में श्रीसंत और हरभजन के थप्पड़ कांड का वीडियो किसी ने नहीं देखा था, लेकिन ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के एक पॉडकास्ट में उस घटना के बारे में बताया साथ ही वीडियो भी रिलीज किया।
Credits: X
Hindi
भुवनेश्वरी ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा
भुवनेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- शर्म करो ललित मोदी और माइकल क्लार्क, तुम लोग इंसान नहीं, जो अपने ओछे प्रचार और व्यूज के लिए 2008 की घटना को लेकर आ रहे हो।
Image credits: Instagram
Hindi
कई बार माफी मांग चुके हैं हरभजन सिंह
हरभजन सिंह को इस घटना का बहुत पछतावा है। वो कई बार श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं और ये तक कह चुके हैं कि अगर वो अपनी जिंदगी में कुछ बदलना चाहते हैं तो उस घटना को बदलना चाहेंगे।