स्मृति मंधाना ने किसका तोड़ दिया दिल? एक पोस्ट ने मचाई सनसनी
Hindi

स्मृति मंधाना ने किसका तोड़ दिया दिल? एक पोस्ट ने मचाई सनसनी

WPL 2025 का हुआ आगाज
Hindi

WPL 2025 का हुआ आगाज

14 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2025 का आगाज हो गया। जिसमें पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स का सामना हुआ।

Image credits: insta/jemismriti1805
RCB ने चेस किया बड़ा लक्ष्य
Hindi

RCB ने चेस किया बड़ा लक्ष्य

पहले मैच में स्मृति मंधाना की RCB ने गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 18.3 ओवर में मैच जीत लिया।

Image credits: insta/jemismriti1805
स्मृति मंधाना के फैसले ने किया हैरान
Hindi

स्मृति मंधाना के फैसले ने किया हैरान

WPL 2025 के पहले ही मैच में स्मृति मंधाना के एक फैसले ने सबको हैरान कर दिया। उनका एक निर्णय फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Image credits: insta/jemismriti1805
Hindi

मैच विनर को किया बाहर

स्मृति मंधाना ने पहले मैच में मैच विनर खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल को प्लेइंग 11 में नहीं रखा। जिसके बाद एक बड़ा विवाद शुरू हो गया।

Image credits: insta/shreyanka_patil31
Hindi

सोशल मीडिया पर कही बात

श्रेयांका पाटिल ने प्लेइंग 11 में नहीं खेलने के बाद सोशल मीडिया पर दिल टूटने वाली बात लिखी। स्मृति मंधाना के फैलाने के बाद उन्होंने लिखा कि दिल टूट गया।

Image credits: insta/shreyanka_patil31
Hindi

जल्द मैदान पर दिखेंगी श्रेयांका

पहले मैच से बाहर रहने वाली श्रेयांका पाटिल जल्द ही वापसी करेंगी। वह अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ सकती हैं।

Image credits: insta/shreyanka_patil31
Hindi

ट्रॉफी जीताने में रही है मुख्य भूमिका

स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने साल 2024 में WPL का ट्रॉफी अपने नाम किया था, जिसमें श्रेयांका पाटिल ने अच्छी गेंदबाजी किया था।

Image credits: insta/shreyanka_patil31

शुभमन गिल को सच में डेट कर रही हैं सारा तेंदुलकर? एक पोस्ट से मचा बवाल

गिल-रोहित या कोहली, चैम्पियंस ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? एक है प्रचंड फॉर्म में

स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर-18 के पीछे क्या है मुख्य वजह?

पत्नी देवीशा संग वैलेंटाइन-डे मनाने पहुंचे सूर्यकुमार यादव, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें