WPL 2026: ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज सबसे आगे
Cricket Jan 20 2026
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:X@WPL
Hindi
WPL 2026
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में एक से बढ़कर एक धांसू मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान बल्लेबाज मैदान पर जमकर चौके और छक्के बरसा रहे हैं, जिसके चलते रन भी बन रहे हैं।
Image credits: X@WPL
Hindi
ऑरेंज कैप में टॉप-5
13 मुकाबलों तक यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन सभी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प हो गई है।
Image credits: X@WPL
Hindi
हरमनप्रीत कौर
सूची में सबसे पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आता है। उनका बल्ला इस सीजन लगातार गरज रहा है और 6 मैचों में उन्होंने 240 रन बनाए हैं।
Image credits: AFP
Hindi
नट साइबर ब्रंट
दूसरे नंबर पर भी मुंबई इंडियंस की ही बल्लेबाज नट साइबर ब्रंट का नाम शामिल है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाली यह बल्लेबाज अब तक इस सीजन 219 रन लगा चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लीजे ली
तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक ओपनर लीजे ली का नाम आता है। इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए लाजवाब पारियां खेलते हुए अब तक कुल 213 रन बना चुकी हैं।
Image credits: X@WPL
Hindi
फोएबे लिचफिल्ड
चौथे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की विस्फोटक बल्लेबाज फोएबे लिचफिल्ड का नाम शामिल है, जिन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन 211 रन बनाई हैं।
Image credits: X@WPL
Hindi
मेग लैनींग
पांचवें नंबर पर भी यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनींग का नाम शुमार है। इस बल्लेबाज को अपनी शानदार प्रदर्शन से कमाल करते हुए अब तक इस सीजन में 193 रन बनाई हैं।