Hindi

WPL 2026 में छाईं RCB की इंग्लिश ब्यूटी लॉरेन बेल, देखें 7 तस्वीरें

Hindi

विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परफॉर्मेंस

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 5 मैच खेले और पांचों में जीत दर्ज कर वो प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खूबसूरत बॉलर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल भी शामिल है, जो अपने खेल के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

कौन है लॉरेन बेल

लॉरेन बेल इंग्लैंड की एक तेज गेंदबाज है, जो विमेंस प्रीमियर लीग में RCB के लिए खेलती हैं। 19 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में लॉरेंस ने एक विकेट भी चटकाया था।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

5 मैचों में लिए 9 विकेट

इस सीजन लॉरेन बेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पांच मुकाबले में 9 विकेट चटकाए हैं। वो इस टीम की सबसे सफल गेंदबाज रही है।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

अपनी हाइट के लिए है मशहूर लॉरेन बेल

लॉरेन बेल की हाइट करीब 6 फुट 1 इंच है, जिसकी वजह से वो अपनी टीम में सबसे अलग लगती है। इसका फायदा उन्हें बॉलिंग में भी मिलता है, उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस गेंदबाजी में मिलता है।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

लॉरेन बेल का इंटरनेशनल करियर

लॉरेन बेल ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच में 18 विकेट, 31 वनडे मैच में 44 विकेट और 36 T20 इंटरनेशनल में 50 विकेट चटकाए हैं।

Image credits: Instagram@l.belll_
Hindi

बेहद खूबसूरत है लॉरेन बेल

लॉरेन बेल अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जाती है। इंस्टाग्राम पर वो खूब एक्टिव रहती है, उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Image credits: Instagram@l.belll_

T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया तहलका

WPL में लगातार अपनी टीम को 5 मैच जिताने वाली स्मृति मंधाना के 8 आईकॉनिक लुक

मैदान के हीरो, घर के सुपरस्टार हैं डेरिल मिशेल: देखें फैमिली के साथ 7 Pics

WPL में 90 से 100 के बीच आउट होने वाली 5 बल्लेबाज