दीया यादव एक उभरती हुई भारतीय महिला बैटर है, जो हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 2026 में वो वूमेंस प्रीमियर लीग की सबसे युवा खिलाड़ी बन चुकी हैं।
Image credits: Instagram@deeyayadav09
Hindi
दीया यादव की उम्र
दीया की उम्र 16 साल और 103 दिन है। उन्होंने 20 जनवरी 2026 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC के लिए डेब्यू किया। हालांकि, उनकी बैटिंग नहीं आ पाई और दिल्ली ने ये मैच अपने नाम किया।
Image credits: Instagram@deeyayadav09
Hindi
10 लाख की बेस प्राइस में किया था टीम में शामिल
DC ने WPL ऑक्शन में 10 लाख की बेस प्राइस में दीया यादव को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि, शुरुआती चार मुकाबले में उन्हें मौका नहीं दिया गया। 5वें मैच में वो प्लेइंग 11 में आई।
Image credits: Instagram@deeyayadav09
Hindi
दीया यादव की खासियत
दीया यादव अपनी पावर हिटिंग और एग्रेसिव शॉट खेलने के लिए जानी जाती हैं, जिनकी बैटिंग स्टाइल काफी कुछ शेफाली वर्मा से मिलता है।
Image credits: Instagram@deeyayadav09
Hindi
घरेलू क्रिकेट में रच चुकी है इतिहास
दीया यादव को लेडी वैभव सूर्यवंशी कहा जाता है। अंडर-15 टूर में उन्होंने 213 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर नेशनल लेवल रिकॉर्ड बनाया था। वो टी20 8 पारियों में लगभग 300 रन बना चुकी हैं।
Image credits: Instagram@deeyayadav09
Hindi
बेहद खूबसूरत है दीया यादव
दीया यादव के शॉर्ट हेयर, गोरा रंग और कंजी आंखें उन्हें बेहद ही खूबसूरत बनाती है। सोशल मीडिया पर भी उनके 8000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।