Hindi

चहल या धनश्री वर्मा, संपत्ति के मामले में कौन है सबसे आगे?

Hindi

यूजवेंद्र चहल -धनश्री वर्मा के चर्चे

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं। हमेशा उन्हें डांस का तड़का लगाते हुए देखा जाता है।

Image credits: yuzi_chahal23
Hindi

दोनों के अनबन की खबरें

बीते कुछ समय से चहल और धनश्री के बीच कुछ अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। लोगों का मानना है, कि दोनों के बीच इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Image credits: yuzi_chahal23
Hindi

क्या लेने वाले हैं तलाक?

फैंस ने तो उनके अब जल्द ही तलाक होने तक की अफवाह फैला दी हैं। लोग ऐसा बोल रहे हैं कि जल्द ही यूजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच डाइवोर्स हो सकता है।

Image credits: yuzi_chahal23
Hindi

कितना कमाती हैं धनश्री?

धनश्री वर्मा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं। उनकी सालाना नेट वर्थ 25 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उनके कमाई के कई सारे जरिए हैं।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

कितना कमाते हैं चहल?

युजवेंद्र चहल की सालाना नेट वर्थ लगभग 45 करोड रुपए बताई जाती है। आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स से 18 करोड़ रुपए लेने वाले हैं।

Image credits: yuzi_chahal23
Hindi

धनश्री की कमाई का जरिया

धनश्री ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं। जल्द ही उनकी तेलुगू फिल्म भी आने वाली है। यह उनकी पहली मूवी होने वाली है।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

चहल के कमाई का जरिया

युजवेंद्र चहल घरेलू क्रिकेट में कमाई के साथ-साथ आईपीएल से ठीक-ठाक कमाई कर लेते हैं। चहल की भी ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई होती है।

Image credits: yuzi_chahal23

Bumrah vs Macgrath: 44 टेस्ट के बाद किसका पलड़ा है ज्यादा भारी?

रयूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय क्रिकेटर्स

बेटे अगस्त्य की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं नतासा स्टेनकोविक

अर्जुन तेंदुलकर कमाई के मामले में नहीं है अपनी बहन सारा से कम