कौन है Asian Games 2023 की सोनपरियां मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान
Sports News Sep 27 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:X
Hindi
एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिला चौथा गोल्ड
एशियन गेम्स 2023 में भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
Image credits: X
Hindi
एशियन गेम्स 2023 में 16 हुई भारत के पदकों की संख्या
भारत के पास एशियन गेम्स 2023 में चार दिन में अबतक कुल 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए है। कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है।
Image credits: X
Hindi
कौन है 18 साल की ईशा सिंह
ईशा सिंह 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल में चैंपियन बनी थी। उन्होंने 2019 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप में सिल्वर, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते है।
Image credits: Instagram
Hindi
गो-कार्टिंग और बैडमिंटन भी खेलती है ईशा सिंह
ईशा सिंह का 8 साल की उम्र से ही खेलों के प्रति खूब रूझान था। वह शूटिंग के अलावा गो-कार्टिंग और बैडमिंटन जैसे खेल भी खेलती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिलिए सोनपरी मनु भाकर से
21 वर्षीय मनु भाकर ने ओलंपिक 2020 की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे।
Image credits: Wikipedia
Hindi
शूटिंग से पहले क्रिकेट खेलती थी मनु
मनु भाकर पिस्टल शूटिंग में शामिल होने से पहले क्रिकेट खेला करती थी और झज्जर में वीरेंद्र सहवाग के कोचिंग स्कूल में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती थी।
Image credits: Wikipedia
Hindi
कौन है रिदम सांगवान
रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करती हैं। इसी साल ISSF वर्ल्ड कप बाकू 2023 में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।