एशियन गेम्स 2023 में भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
भारत के पास एशियन गेम्स 2023 में चार दिन में अबतक कुल 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए है। कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है।
ईशा सिंह 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल में चैंपियन बनी थी। उन्होंने 2019 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप में सिल्वर, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते है।
ईशा सिंह का 8 साल की उम्र से ही खेलों के प्रति खूब रूझान था। वह शूटिंग के अलावा गो-कार्टिंग और बैडमिंटन जैसे खेल भी खेलती हैं।
21 वर्षीय मनु भाकर ने ओलंपिक 2020 की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे।
मनु भाकर पिस्टल शूटिंग में शामिल होने से पहले क्रिकेट खेला करती थी और झज्जर में वीरेंद्र सहवाग के कोचिंग स्कूल में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती थी।
रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करती हैं। इसी साल ISSF वर्ल्ड कप बाकू 2023 में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।