Hindi

कौन है Asian Games 2023 की सोनपरियां मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान

Hindi

एशियन गेम्स 2023 में भारत को मिला चौथा गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।

Image credits: X
Hindi

एशियन गेम्स 2023 में 16 हुई भारत के पदकों की संख्या

भारत के पास एशियन गेम्स 2023 में चार दिन में अबतक कुल 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए है। कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है।

Image credits: X
Hindi

कौन है 18 साल की ईशा सिंह

ईशा सिंह 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल में चैंपियन बनी थी। उन्होंने 2019 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप में सिल्वर, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते है।

Image credits: Instagram
Hindi

गो-कार्टिंग और बैडमिंटन भी खेलती है ईशा सिंह

ईशा सिंह का 8 साल की उम्र से ही खेलों के प्रति खूब रूझान था। वह शूटिंग के अलावा गो-कार्टिंग और बैडमिंटन जैसे खेल भी खेलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिलिए सोनपरी मनु भाकर से

21 वर्षीय मनु भाकर ने ओलंपिक 2020 की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 2018 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शूटिंग से पहले क्रिकेट खेलती थी मनु

मनु भाकर पिस्टल शूटिंग में शामिल होने से पहले क्रिकेट खेला करती थी और झज्जर में वीरेंद्र सहवाग के कोचिंग स्कूल में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कौन है रिदम सांगवान

रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करती हैं। इसी साल ISSF वर्ल्ड कप बाकू 2023 में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Image credits: X

लिएंडर पेस इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट

#Raagneeti की शादी में छाई सानिया मिर्जा, व्हाइट लुक में लगी अप्सरा

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पास है यह 5 सबसे महंगी चीज

नीरज चोपड़ा का डाइट प्लान, इस चीज को देख ललचाता है गोल्डन ब्वॉय का मन