Hindi

43 की उम्र में भी स्टाइल क्वीन हैं मैरी कॉम, देखें उनकी 8 स्टनिंग फोटो

Hindi

क्यों सुर्खियों में है मैरी कॉम

भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने अपने एक्स हसबैंड पर कई आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि वो कमाते नहीं है, और उनका अफेयर भी था।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

मैरी कॉम की उपलब्धियां

मैरी कॉम अपने बॉक्सिंग करियर में छह बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने 2012 समर ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

स्टाइल आइकन है मैरी कॉम

43 साल होने के बाद भी मैरी कॉम के स्टाइल का कोई जवाब नहीं है, वो हर एक लुक में कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस में मैरी कॉम

इस ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में मैरी कॉम बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके हाफ पार्टीशन किया है।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

साड़ी में मैरी कॉम का लुक

इस साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी में मैरी कॉम इंडियन ब्यूटी लग रही है। उन्हें इसके साथ टेंपल ज्वेलरी पहनी है और गोल्डन कलर की साड़ी में वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

शॉर्ट हेयर में मैरी कॉम लगी खूबसूरत

मैरी कॉम अपने हर एक अंदाज में बहुत ही प्यारी लगती है। इस पर्पल कलर की साड़ी में भी बहुत स्टाइलिश ही दिख रही हैं, उन्होंने शॉर्ट हेयर बॉब कट लुक अपनाया है।

Image credits: Instagram@mcmary.kom
Hindi

वेस्टर्न ड्रेस में मैरी कॉम का लुक

व्हाइट लूज पैंट और येलो कलर के स्वेटशर्ट में मैरी कॉम टाइमलेस ब्यूटी लग रही है। सिंपल मेकअप शॉर्ट हेयर में वो क्लासी वाइब्स दे रही हैं।

Image credits: Instagram@mcmary.kom

सानिया मिर्जा की वो 5 कातिलाना PICS, जिसे देख बन जाएंगे दीवाने

FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग

वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग

ODI क्रिकेट के टॉप-5 सिक्सर किंग, 4 ले चुके हैं संन्यास