रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल की एक हार ने उसे कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया।
भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को हारने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंची तो हर तरफ बस सन्नाटा ही था।
हर बार की तरह ही इस बार भी ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग के लिए मेडल सेरेमनी होनी थी, लेकिन सभी के चेहरों पर उदासी और हताशा साफ झलक रही थी।
खिलाड़ी नजरें झुकाए हुए एक-दूसरे से आंखें मिलाने में भी कतरा रहे थे। इसी बीच फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए माहौल को कुछ हद तक हल्का करने की कोशिश की।
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा- साथियों, मैं जानता हूं कि ये हमारे लिए बेहद मुश्किल वक्त है और हमारे साथ ही देश के 140 करोड़ लोग भी इस दर्द को महसूस कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है।
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा- मुझे लगता है कि हमने सबकुछ ठीक किया, लेकिन बावजूद इसके आज रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं है।
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का मैसेज भी सभी से शेयर किया। ये दोनों ही वहां पर मौजूद नहीं थे।
दिलीप ने कहा- राहुल ने कहा है कि हम सभी अपने आप पर गर्व करें। मैं इस टीम के हर एक खिलाड़ी की तारीफ करते हुए उसे धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने प्रैक्टिस सेशन में पूरा कमिटमेंट दिखाया।