Hindi

वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा था टीम इंडिया का हाल

Hindi

टीम इंडिया को मिला कभी न भूलने वाला जख्म

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल की एक हार ने उसे कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया।

Image credits: Social media
Hindi

ड्रेसिंग रूम में हर तरफ पसरा था सन्नाटा

भारतीय टीम जब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को हारने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंची तो हर तरफ बस सन्नाटा ही था।

Image credits: Social media
Hindi

मेडल सेरेमनी से पहले खिलाड़ियों के चेहरे पर उदासी

हर बार की तरह ही इस बार भी ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग के लिए मेडल सेरेमनी होनी थी, लेकिन सभी के चेहरों पर उदासी और हताशा साफ झलक रही थी।

Image credits: Social media
Hindi

एक-दूसरे से आंखे मिलाने में भी कतरा रहे थे प्लेयर्स

खिलाड़ी नजरें झुकाए हुए एक-दूसरे से आंखें मिलाने में भी कतरा रहे थे। इसी बीच फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए माहौल को कुछ हद तक हल्का करने की कोशिश की।

Image credits: Social media
Hindi

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा- साथियों, मैं जानता हूं कि ये हमारे लिए बेहद मुश्किल वक्त है और हमारे साथ ही देश के 140 करोड़ लोग भी इस दर्द को महसूस कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है।

Image credits: Social media
Hindi

हमने सबकुछ अच्छा किया, फिर भी रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा- मुझे लगता है कि हमने सबकुछ ठीक किया, लेकिन बावजूद इसके आज रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं है।

Image credits: Social media
Hindi

ड्रेसिंग रूम में नहीं दिखे राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का मैसेज भी सभी से शेयर किया। ये दोनों ही वहां पर मौजूद नहीं थे।

Image credits: Social media
Hindi

हम सभी को खुद पर गर्व होना चाहिए

दिलीप ने कहा- राहुल ने कहा है कि हम सभी अपने आप पर गर्व करें। मैं इस टीम के हर एक खिलाड़ी की तारीफ करते हुए उसे धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने प्रैक्टिस सेशन में पूरा कमिटमेंट दिखाया।

Image Credits: Social media