'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की। हालांकि, क्रिकेट पर फोकस की वजह से वो कॉलेज की पढ़ाई जारी नहीं रख पाए।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के 'निर्माण हाई स्कूल' से पूरी की। हालांकि, वो क्रिकेट करियर के चलते आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख सके।
मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के नामपल्ली से 12वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, क्रिकेट करियर के चलते वो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके।
अश्विन की स्कूली पढ़ाई चेन्नई के सेंट बेडे एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल' से हुई। बाद में SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक की डिग्री हासिल की।
रवींद्र जडेजा ने गुजरात के 'शारदाग्राम स्कूल'से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद क्रिकेट करियर पर फोकस करने की वजह से उन्हें कॉलेज की पढ़ाई छोड़नी पढ़ी।
मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार यादव ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस' से कॉमर्स में ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया है।
शुभमन गिल 17 साल की उम्र में अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हो गए। गिल ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की। क्रिकेट पर फोकस के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए।
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के 'डॉन बॉस्को हाई स्कूल' से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु के 'श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज' से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की डिग्री ली है।
विराट कोहली ने दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल' से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद 'भारतीय अंडर-19 टीम' की कप्तानी की वजह से वो आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाए।
मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के अमीर हसन खान कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।