Hindi

छोरों से कम नहीं छोरियां-एशियाड में इतना सोना जीता कि दंग रह गई दुनिया

Hindi

शूटिंग में भारत को 7 गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल शूटिंग में जीते हैं। रूद्राक्ष पाटिल, एश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश पवार, श्रुति कौर, मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह ने गोल्ड जीते।

Image credits: x
Hindi

सिंगल-टीम इवेंट में गोल्ड

शूटिंग में भारतीय एथलीट्स ने सिंगल और टीम इवेंट्स में गोल्ड जीते हैं। भारत ने 5 गोल्ड शूटिंग के टीम इवेंट में और 2 गोल्ड मेडल सिंगल इवेंट्स में अपने नाम किए हैं।

Image credits: x
Hindi

तीरंदाजी में 5 गोल्ड मेडल

शूटिंग के बाद भारतीय एथलीट्स ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तीरंदाजी इवेंट्स में किया है। आर्चेरी में भारत ने कुल 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। पांचों गोल्ड टीम इवेंट में आए हैं।

Image credits: x
Hindi

पुरूष हॉकी टीम को गोल्ड

भारत की पुरूष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। टीम ने दिग्गज देशों को हराते हुए फाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज की।

Image credits: x
Hindi

नीरज चोपड़ा ने किया कमाल

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत को गौरवान्वित किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नीरज के लिए यह पहला एशियाई गोल्ड रहा।

Image credits: x
Hindi

रिले रेस में गोल्ड मेडल

भारत की रिले रेस टीम ने इस बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। टीम ने चीनी ताइपे टीम की एथलीट्स को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।

Image credits: x
Hindi

तीरंदाजी में 5 गोल्ड मेडल

शूटिंग के बाद भारतीय एथलीट्स ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तीरंदाजी इवेंट्स में किया है। आर्चेरी में भारत ने कुल 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। पांचों गोल्ड टीम इवेंट में आए हैं।

Image credits: x
Hindi

महिला जेवलिन में गोल्ड

भारत की महिला जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने भारत के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। अन्नू रानी ने पहली बार महिला जेवलिन में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है।

Image credits: x
Hindi

महिला क्रिकेट गोल्ड

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियाई गेम में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीता है। पुरूष टीम भी फाइनल में है।

Image credits: x
Hindi

शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीत

भारत के लिए 13वां और शॉटपुट में पहला गोल्ड जीतने का कारनामा तेजिंदर पाल तूर ने कर दिखाया। तेजिंदर ने सबको पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए शॉटपुट में गोल्ड जीता है।

Image credits: x
Hindi

स्वैक्श में 2 गोल्ड मेडल

भारतीय स्वैक्श टीम ने भी एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरमिंदर पाल सिंह और महेश ने गोल्ड जीता। फिर मिक्स्ड में भी गोल्ड मेडल मिला है।

Image credits: x
Hindi

घुड़सवारी में गोल्ड

भारत ने 45 वर्षों के इतिहास में पहली बार घुड़सवारी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। घुड़सवारी टीम के हृदय चड्ढा, अनुश अग्रवाल, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति ने जीत दर्ज की।

Image credits: x
Hindi

डिकैथलॉन में गोल्ड मेडल

भारत ने डिकैथलॉन इवेंट में भी पहली बार एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल जीता है। भारत के स्टार एथलीट तेजस्विन शंकर ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।

Image credits: x
Hindi

टेनिस में गोल्ड मेडल

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रितुजा भोंसले की टीम ने मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। दोनों प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया और कोरियाई टीम को हराया।

Image credits: x
Hindi

100वां पदक महिलाओं ने जीता

एशियन गेम्स में 100 पदक जीतना सपना था लेकिन यह सपना महिला कबड्डी टीम ने पूरा किया। टीम ने गोल्ड मेडल के साथ भारत की झोली में 100वां पदक डाला। इंडिया ने कुल 107 मेडल जीते हैं।

Image credits: x
Hindi

48% महिलाओं ने जीते गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने कुल 28 गोल्ड जीते। इसमें 13 गोल्ड महिलाओं ने जीते हैं। यानि 48 प्रतिशत गोल्ड पर महिला एथलीट्स ने कब्जा किया है। यह भारत के लिए गौरव का विषय है।

Image Credits: x