Hindi

एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा रचा इतिहास, जानें अब तक के 10 रिकॉर्ड

Hindi

एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा

एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है। यह नीरज चोपड़ा की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले भी वे कई बार भारत के लिए गोल्ड जीते चुके हैं।

Image credits: insta
Hindi

वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड

नीरज चोपड़ा के नाम इतने गोल्ड मेडल हैं कि आप कल्पना नहीं कर सकते हैं। नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जो कि बुडापेस्ट 2023 था। वहां 88.17 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।

Image credits: insta
Hindi

ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर

ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में किया गया था। वहां पर साल 2020 नीरज चोपड़ा ने 87.58 तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

Image credits: insta
Hindi

डायमंड लीग 2022 का गोल्ड

डायमंड लीग का मुकाबला स्टॉकहोम में साल 2022 में हुआ। वहां पर नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर भाला फेंका और दूसरा स्थान किया था।

Image credits: insta
Hindi

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ओरेगन 2022 में करीब 88.39 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था। इस टूर्नामेंट में वे कामयाब रहे थे।

Image credits: insta
Hindi

एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने अब से 5 साल पहले हुए एशियन गेम्स 2018 में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। तब नीरज ने एशियाई खेल जकार्ता में 88.06 मीटर पर स्वर्ण पदक जीता था।

Image credits: insta
Hindi

कॉमनवेल्थ 2018 में गोल्ड

भारत के स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने 86.47 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

Image credits: insta
Hindi

एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने 2017 में एशियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भी गोल्ड जीता। एशियन चैंपियनशिप तब भुवनेश्वर में साल 2017 में हुआ। जहां नीरज चोपड़ा ने 85.39 मीटर स्वर्ण पदक जीता।

Image credits: insta
Hindi

अंडर-20 का गोल्ड नीरज के नाम

साल 2916 की बात है जब वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप खेली गई। यह मुकाबले ब्यडगोस्जकज में 2016 में हुआ था। वहां नीरज चोपड़ा ने 86.48 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।

Image credits: insta
Hindi

जूनियर के भी चैंपियन नीरज

यह टूर्नामेट साल 2016 में खेला गया जहां नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता। एशियन जूनियर चैंपियनशिप का टूर्नामेंट हो ची-मिन्ह 2016 में हुआ। जहां नीरज ने 77.60 मीटर पर रजत पदक जीता।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड

साउथ एशियन गेम्स का आयोजन साल 2016 में गुवाहाटी में किया गया था। यहां पर नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

Image credits: Instagram

मजदूर से मेडल तक का सफर, कुछ यूं एशियन गेम्स 2023 में छा गए राम बाबू

कौन है Asian Games 2023 की सोनपरियां मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान

लिएंडर पेस इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए नॉमिनेट

#Raagneeti की शादी में छाई सानिया मिर्जा, व्हाइट लुक में लगी अप्सरा