Hindi

मजदूर का बेटा रामू बाबू कैसे बना मेडलिस्ट, कभी किया वेटर का काम

Hindi

कौन है ब्रोंज मेडलिस्ट रामबाबू

रामबाबू 35 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले कप एशियन गेम्स 2023 के मेडलिस्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

17 साल की उम्र से कर रहे हैं रेस वॉक

रामबाबू जब 17 साल के थे, तब उन्होंने वाराणसी की यात्रा की और यही से उन्होंने रेस वॉक करना शुरू किया। धीरे-धीरे करके आज एशिया खेलों तक पहुंच गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

संघर्ष से भरी है रामबाबू की कहानी

रामबाबू के पिता उत्तर प्रदेश के बाउर गांव में एक दिहाड़ी मजदूर थे। उनके पिता केवल 3-3.5 हजार रु. महीने के कमाते थे और घर में 6 लोगों का पालन पोषण करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

होटल में वेटर की नौकरी करते थे रामबाबू

वाराणसी में रहने के दौरान रामबाबू को घर का खर्च उठाने के लिए वेटर के रूप में नौकरी भी करनी पड़ी, जिसके लिए उन्हें केवल ₹3000 महीने मिलते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

रामबाबू ने की मनरेगा मजदूरी

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सोनभद्र जिले में रामबाबू ने मनरेगा मजदूरी भी की। इतना ही नहीं कभी रामबाबू को जूट की बोरी सिलने का काम भी करना पड़ा, जिसके लिए मात्र ₹200 दिन मिलते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

घर से दूर जवाहर नवोदय में की पढ़ाई

रामबाबू जब पांचवी क्लास में थे, तो उनकी मां ने उन्हें जवाहर नवोदय बोर्डिंग स्कूल भेज दिया। जहां पर उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की और स्कूल मैराथन में कई बार हिस्सा भी लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

2021 में नेशनल वॉक चैंपियन बने रामबाबू

2021 में 50 किलोमीटर नेशनल रेस वॉक चैंपियनशिप में रामबाबू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद सितंबर 2021 में उन्होंने 35 किलोमीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

Image credits: Instagram
Hindi

हवलदार भी है रामबाबू

पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में 35 किलोमीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद रामबाबू को सेना में हवलदार की पोस्ट भी मिली है, जिससे उनके घर के हालत काफी सुधर गए हैं।

Image credits: Instagram

छोरों से कम नहीं छोरियां-एशियाड में इतना सोना जीता कि दंग रह गई दुनिया

एशियन गेम्स 2023: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जानें अब तक के 10 रिकॉर्ड

मजदूर से मेडल तक का सफर, कुछ यूं एशियन गेम्स 2023 में छा गए राम बाबू

कौन है Asian Games 2023 की सोनपरियां मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान