Hindi

कौन हैं वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर फीमेल एथलीट्स? खूबसूरती भी कमाल है

Hindi

सेरेना विलियम्स-टेनिस

अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर एथलीट हैं। कमाई के मामले में भी वे बाकी एथलीट्स पर भारी पड़ती हैं।

Image credits: insta
Hindi

सिमोन बाइल्स- जिम्नास्टिक

अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स पॉपुलैरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक मेडल जीत चुकी सिमोन अभी भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं।

Image credits: insta
Hindi

एलेक्स मॉर्गन-फुटबाल

अमेरिकी फुटबाल टीम की फॉरवर्ड प्लेयर एलेक्स मॉर्गन शानदार खिलाड़ी हैं। वे अपने देश के लिए फीफा वर्ल्डकप भी जीत चुकी हैं।

Image credits: insta
Hindi

नाओमी ओसाका-टेनिस

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वे यूएस और ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीत चुकी हैं। ओसाका बेहद खूबसूरत भी हैं।

Image credits: insta
Hindi

मेगन रापिनो-फुटबाल

अमेरिका की फीफा वर्ल्डकप विनर टीम का प्रमुख हिस्सा रहीं मेगन रापिनो अपनी चपलता के लिए जानी जाती हैं। वे वर्ल्ड की 5वीं सबसे पॉपुलर एथलीट हैं।

Image credits: insta
Hindi

रोंडा राउजी-मिक्स मार्शल आर्ट

मिक्स मार्शल आर्ट की शानदार खिलाड़ी रोंडा राउजी का दमखम देखकर कोई भी चौंक सकता है। उनकी खूबसूरती भी कमाल की है। रिंग में उन्हें टक्कर देने वाले कम ही हैं।

Image credits: insta
Hindi

लिंडसे वॉन-स्कीइंग

लिंडसे वॉन को अब तक के इतिहास के सबसे ग्रेट अल्पाइन स्कीयर माना जाता है। उनकी टेक्निक और स्पीड की पूरी दुनिया कायल है।

Image credits: insta
Hindi

डैनिका पेट्रिक-रेसिंग

डैनिका पेट्रिक ऑटो रेसिंग में टॉप की पोजीशन पर हैं। वे इंडीकार रेसिंग जीतने वाली पहली महिला भी हैं। मोटर स्पोर्ट्स की दुनिया में डैनिका का कोई सानी नहीं है।

Image credits: insta
Hindi

सानिया मिर्जा-टेनिस

भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पॉपुलैरिटी की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। सानिया ने एकल और युगल दोनों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: insta
Hindi

मारिया सारापोवा-टेनिस

रूस के पूर्व टेनिस स्टार मारिया सारापोवा ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वे रिटायर होने के बाद भी पॉपुलैरिटी में बनी हुई हैं।

Image Credits: insta