Hindi

कौन है सहर सिनवारी जिसने भारत की हार का उड़ाया मजाक, कही ये बात

Hindi

टूटा TV शेयर कर एक्ट्रेस ने उड़ाया भारत का मजाक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर सिनवारी ने टूटे हुए TV का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-आज पड़ोस में टीवी फूट रहे हैं। इसके साथ सहर ने लॉफिंग इमोजी भी बनाई।

Image credits: Social media
Hindi

लोगों ने लगा दी सहर सिनवारी की क्लास

इतना ही नहीं सहर सिनवारी ने ऑस्ट्रेलिया को डिजर्विंग विनर बताते हुए भारत पर तंज भी कसा। लेकिन भारत में टीवी टूटने का झूठा दावा करने वाली सहर की लोगों ने क्लास लगा दी।

Image credits: Social media
Hindi

लोग बोले- हम भारतीय, हार-जीत सहजता से स्वीकारते हैं

एक शख्स ने लिखा- हम भारतीय हैं और जीता-हार को सहजता के साथ स्वीकार करते हैं, उत्पात नहीं मचाते। एक और बोला-हम मैच हारने पर भी पाकिस्तानियों की तरह बिहैव नहीं करते।

Image credits: Social media
Hindi

एक शख्स बोला- तुम्हारे पास तो फोड़ने को TV तक नहीं बचे

एक यूजर ने सहर सिनवारी को जवाब देते हुए कहा- तुम पाकिस्तानियों के पास तो अब फोड़ने को टीवी तक नहीं बचे। क्योंकि हर साल ही फोड़ते हो।

Image credits: Social media
Hindi

एक ने कहा- पाकिस्तानियों के पास सिर्फ कटोरा बचा है

एक यूजर ने कहा- पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में 10 मैच में से 6 हारी है। तुम्हारे पास तो सिर्फ कटोरा बचा है भीख मांगने के लिए। अगर उसे भी फोड़ दिया तो किसमें मांगोगे?

Image credits: Social media
Hindi

भारत की हार की दुआ मना रही थी सिनवारी

बता दें कि सहर सिनवारी वही है, जिसने भारत के सेमीफाइनल मैच जीतने पर फाइनल में टीम इंडिया की हार के लिए दुआ मांगी थी। तब भी सहर को जमकर लताड़ पड़ी थी।

Image credits: Social media
Hindi

कौन है सहर सिनवारी?

सहर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टिकटॉक स्टार है। वो कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी है। सहर ने कॉमेडी शो 'शेर सवा सेर' से करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Social media
Hindi

2022 में सुर्खियों में आई थी सहर सिनवारी

सहर सिनवारी 2022 में उस वक्त चर्चा में आई थी, जब उसने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐलान किया था कि अगर भारत हारा तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी।

Image credits: Social media

वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा था टीम इंडिया का हाल

हर साल कितना कमाते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें सैलरी?

कितने पढ़े-लिखे भारत के ये 11 क्रिकेटर ? किसके पास सबसे ज्यादा डिग्री

पाक एक्ट्रेस ने बंगाली क्रिकेटरों को दिया ऑफर, भारत को हराया तो मैं...