Hindi

सब्जी बेचने वाले का बेटा Bihar टॉपर, माता-पिता के खुशी में छलके आंसू

Hindi

बोर्ड का रिजल्ट घोषित

बिहार विद्यालय प​रीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

गोपालगंज का ​प्रिंस टॉपर

इस रिजल्ट में गोपालगंज का छात्र प्रिंस कुमार टॉपर बना है। जो बरौली हाईस्कूल का छात्र है।

Image credits: social media
Hindi

बिहार में तीसरा स्थान

प्रिंस ने साइंस स्ट्रीम में बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 477 अंक हासिल कर 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाई को भी मिले 450 नंवबर

प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में 450 अंक हासिल किये हैं। दोनों भाईयों की बेहतरीन सफलता से परिवार में खुशी की लहर है।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी विक्रेता का बेटा

प्रिंस और लव दोनों सब्जी विक्रेता के बेटे हैं। उनके पिता बाला साह नवादा बिहार के बाजार में सब्जी बेचने हैं। उनकी मां उर्मिला गृहणी है। दोनों बच्चों की सफलता से उन्हें बहुत खुशी है।

Image credits: social media

ये हैं पटना के तुषार कुमार, जो बने बिहार बोर्ड इंटर ओवर ऑल टॉपर

ये क्या हो रहा बिहार में, एक के बाद एक गिरे 6 पुल, जिम्मेदार कौन?

बिहार बोर्ड रिजल्ट वाले दिन देखिए यह शर्मनाक तस्वीरें, करती हैं बदनामी

Bihar के बाहुबली नेता ने लोकसभा चुनाव के लिए 62 की उम्र में की शादी