सब्जी बेचने वाले का बेटा Bihar टॉपर, माता-पिता के खुशी में छलके आंसू
Bihar Mar 23 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
बोर्ड का रिजल्ट घोषित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
गोपालगंज का प्रिंस टॉपर
इस रिजल्ट में गोपालगंज का छात्र प्रिंस कुमार टॉपर बना है। जो बरौली हाईस्कूल का छात्र है।
Image credits: social media
Hindi
बिहार में तीसरा स्थान
प्रिंस ने साइंस स्ट्रीम में बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 477 अंक हासिल कर 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाई को भी मिले 450 नंवबर
प्रिंस के भाई लव कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में 450 अंक हासिल किये हैं। दोनों भाईयों की बेहतरीन सफलता से परिवार में खुशी की लहर है।
Image credits: social media
Hindi
सब्जी विक्रेता का बेटा
प्रिंस और लव दोनों सब्जी विक्रेता के बेटे हैं। उनके पिता बाला साह नवादा बिहार के बाजार में सब्जी बेचने हैं। उनकी मां उर्मिला गृहणी है। दोनों बच्चों की सफलता से उन्हें बहुत खुशी है।