'डंके की चोट पर करूंगा शादी, जानिए कौन होगी चिराग पासवान की दुल्हन?
Bihar Jun 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कौन है चिराग पासवन की गर्लफ्रेंड
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने चिराग पासवान की शादी और अफेयर के बारे में यूजर्स लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। आखिर चिराग कब विवाह करेंगे कौन उनकी दुल्हन होगी
Image credits: social media
Hindi
एक्ट्रेस ने चिराग पासवन को किया प्रपोज
भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे चिराग पासवान की इस कदर दीवानी हो गई हैं कि उन्होंने सरेआम प्रोपाज कर दिया है। वीडियो शेयर कर कहा-यार तुम बहुत क्यूट हो, कब शादी करोगे।
Image credits: social media
Hindi
मैं बिहारी हूं, शादी तो जरूर करूगां...
एक इंटरव्यू के दौरान चिराग से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था, मैं बिहारी हूं, शादी तो जरूर करूगां और डंके की चोट पर करूंगा, जिस दिन शादी काम होगा बता दूंगा।
Image credits: social media
Hindi
मां ने बताया कब होगी चिराग की शादी
चिराग की मां रीना पासवान का कहना है कि में भी चाहती हूं की जल्द ही बहू आए। में जब चिराग से शादी की बात करती हूं तो हंस देता है। कहता अभी मां बहुत सारे काम हैं, मैं बिजी हूं।
Image credits: social media
Hindi
कैसी होगी चिराग की दुल्हन
चिराग की दोनों मां का कहना है कि उनकी बहू और चिराग की होने वाली दुल्हन जो भी होगी बेटे की तरह होगी। जो सबका ख्याल रखेगी। सुंदर और सुशील होगी।
Image credits: social media
Hindi
चिराग को मिला दूल्हा बनने का आशीर्वाद
मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग के मंत्री बनने पर उनके चाहने वाले और परिवार बेहद खुश है। बड़ी मां राजकुमारी देवी ने बेटे को जल्द दूल्हा बनने का आशीर्वाद दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
मल्टी टैलेंटेड हैं चिराग पासवान
राजनीति के शिखर पर पहुंचे चिराग मल्टी टैलेंटेड हैं। राजनेता के अलावा फैशन डिजाइनर भी हैं। मॉलडिंग से लेकर फिल्मों में काम कर चुके हैं। कंप्यूटर साइंस से ग्रैजुएशन किया हुआ है।