Hindi

'डंके की चोट पर करूंगा शादी, जानिए कौन होगी चिराग पासवान की दुल्हन?

Hindi

कौन है चिराग पासवन की गर्लफ्रेंड

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने चिराग पासवान की शादी और अफेयर के बारे में यूजर्स लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। आखिर चिराग कब विवाह करेंगे कौन उनकी दुल्हन होगी

Image credits: social media
Hindi

एक्ट्रेस ने चिराग पासवन को किया प्रपोज

भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे चिराग पासवान की इस कदर दीवानी हो गई हैं कि उन्होंने सरेआम प्रोपाज कर दिया है। वीडियो शेयर कर कहा-यार तुम बहुत क्यूट हो, कब शादी करोगे।

Image credits: social media
Hindi

मैं बिहारी हूं, शादी तो जरूर करूगां...

एक इंटरव्यू के दौरान चिराग से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था, मैं बिहारी हूं, शादी तो जरूर करूगां और डंके की चोट पर करूंगा, जिस दिन शादी काम होगा बता दूंगा।

Image credits: social media
Hindi

मां ने बताया कब होगी चिराग की शादी

चिराग की मां रीना पासवान का कहना है कि में भी चाहती हूं की जल्द ही बहू आए। में जब चिराग से शादी की बात करती हूं तो हंस देता है। कहता अभी मां बहुत सारे काम हैं, मैं बिजी हूं।

Image credits: social media
Hindi

कैसी होगी चिराग की दुल्हन

चिराग की दोनों मां का कहना है कि उनकी बहू और चिराग की होने वाली दुल्हन जो भी होगी बेटे की तरह होगी। जो सबका ख्याल रखेगी। सुंदर और सुशील होगी।

Image credits: social media
Hindi

चिराग को मिला दूल्हा बनने का आशीर्वाद

मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग के मंत्री बनने पर उनके चाहने वाले और परिवार बेहद खुश है। बड़ी मां राजकुमारी देवी ने बेटे को जल्द दूल्हा बनने का आशीर्वाद दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

मल्टी टैलेंटेड हैं चिराग पासवान

राजनीति के शिखर पर पहुंचे चिराग मल्टी टैलेंटेड हैं। राजनेता के अलावा फैशन डिजाइनर भी हैं। मॉलडिंग से लेकर फिल्मों में काम कर चुके हैं। कंप्यूटर साइंस से ग्रैजुएशन किया हुआ है।

Image credits: social media

'शादी कर लो कितने क्यूट हो, चिराग पासवान को इस एक्ट्रेस ने किया प्रपोज

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला,जानें बिहारियों को लेकर क्या कहा?

Government Job लगते ही लड़के को किडनैप कर लेते हैं लड़की के घरवाले

नीतीश कुमार को ऑफर हुआ PM पद, लेकिन सुशासन बाबू ने दिखाया बड़ा दिल