Hindi

नीतीश कुमार को ऑफर हुआ PM पद, लेकिन सुशासन बाबू ने दिखाया बड़ा दिल

Hindi

9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी

नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के सभी 13 दलों ने नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। वे 9 जून को तीसरी बार शपथ लेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जब नीतीश कुमार के पास आया PM पद का ऑफर

चुनाव में 234 सीटें लाने वाले INDI गठबंधन ने मोदी को रोकने तमाम उठापटक की। यहां तक कि उन्होंने नीतीश को पीएम पद का ऑफर भी दिया। ये बात खुद JDU नेता केसी त्यागी ने कही है।

Image credits: Getty
Hindi

JDU नेता केसी त्यागी ने एक इंटरव्यू में किया बड़ा दावा

एक इंटरव्यू में केसी त्यागी ने कहा- हमारे नेता को प्रधानमंत्री बनने तक के प्रपोजल आए लेकिन उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

केसी त्यागी ने बताया किसने दिया पीएम पद का ऑफर

केसी त्यागी के मुताबिक, ये प्रपोजल उन लोगों की तरफ से आए, जिन्होंने नीतीश बाबू को INDI गठबंधन का संयोजक बनाने तक से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

KC त्यागी ने बताई INDI गठबंधन छोड़ने की वजह

JDU के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा- उन्होंने हमारे नेता नीतीश बाबू के साथ जिस तरीके का व्यवहार किया, उसी के चलते हमने INDI गठबंधन छोड़ा और NDA में आ गए।

Image credits: Facebook
Hindi

JDU ने बिहार में जीतीं 12 सीटें

बता दें कि JDU ने बिहार में 12 सीटें जीती हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अपने हर 4 सांसद के बदले एक कैबिनेट मंत्री चाहते हैं। मतलब जेडीयू से 3 मंत्री बनना लगभग तय है।

Image credits: our own
Hindi

बिहार में उलट गए JDU पर किए राजनीतिक विश्लेषकों के सारे दावे

चुनाव से पहले ज़्यादातर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU बिहार में 4-5 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। लेकिन सारे दावे उलट गए।

Image credits: Facebook

पिता ने लिया दहेज तो भड़क उठे थे नीतीश बाबू, ससुरालवालों से कही ये बात

बेहद टैलेंटेड हैं बिहार की ये बेटी, जो बनी सबसे युवा महिला सासंद

पवन सिंह के लिए काराकाट की गली-गली घूमी ज्योति सिंह,क्या आगे रहेगा साथ

रोहिणी आचार्य ने ऐसा क्या किया-जाते ही सारण में चली गोलियां, एक की मौत