Hindi

पिता ने लिया दहेज तो भड़क उठे थे नीतीश बाबू, ससुरालवालों से कही ये बात

Hindi

NDA में किंगमेकर की भूमिका में हैं नीतीश कुमार

NDA में किंगमेकर की भूमिका में आए नीतीश कुमार की पॉलिटिक्स के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही जानकारी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जब दहेज को लेकर पिता पर भड़क उठे थे नीतीश बाबू

कम ही लोग जानते होंगे कि नीतीश कुमार दहेज के सख्त खिलाफ हैं। यहां तक कि दहेज लेने की वजह से वो अपने पिता पर ही भड़क उठे थे।

Image credits: our own
Hindi

नीतीश बाबू के पिता ने तिलक में लिए थे 22000 रुपए

दरअसल, नीतीश बाबू दहेज और बाल विवाह जैसी बुराइयों के सख्त खिलाफ हैं। अपनी शादी के दौरान जब उन्हें पता चला था कि उनके पिता ने तिलक में 22000 रुपए लिए हैं, तो वे बहुत नाराज हुए थे।

Image credits: our own
Hindi

जब नीतीश को पता चला तो उन्होंने ससुरालवालों को लौटाए पैसे

नीतीश कुमार ने फौरन अपने ससुराल वालों को पैसे लौटाते हुए माफी मांगी थी। साथ ही अपने पिता से कहा था कि वो कभी भी दहेज नहीं लेंगे।

Image credits: social media
Hindi

नीतीश कुमार ने कोर्ट में की थी मंजू कुमार से शादी

इसके बाद नीतीश कुमार ने बिना किसी जलसे के साधारण तरीके से कोर्ट में मंजू कुमारी सिन्हा से शादी की थी। यहां तक कि शादी की तारीख और जगह बदलने पर दोबारा कार्ड छपवाए गए थे।

Image credits: our own
Hindi

1 मार्च 1951 को बिहार के बख्तियारपुर में पैदा हुए नीतीश कुमार

नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार के बख्तियारपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम कविराज राम लखन सिंह और मां का परमेश्वरी देवी है।

Image credits: our own
Hindi

बिहार राज्य बिजली बोर्ड में नौकरी कर चुके नीतीश कुमार

नीतीश ने 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से Bsc में ग्रैजुएशन किया। पढ़ाई के बाद उन्हें बिहार राज्य बिजली बोर्ड में नौकरी मिल गई। हालांकि, वो अपनी नौकरी से खुश नहीं थे।

Image credits: social media
Hindi

नौकरी के बजाय राजनीति में था नीतीश कुमार का झुकाव

नीतीश कुमार का झुकाव राजनीति में था। यही वजह है कि 1974 में उन्होंने जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में हिस्सा लिया।

Image credits: Getty
Hindi

26 की उम्र में नीतीश बाबू ने लड़ा पहला चुनाव

26 साल की उम्र में नीतीश कुमार ने 1977 में हरनौत से 'जनता पार्टी' के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 1980 में वो फिर चुनाव मैदान में उतरे लेकिन दोबारा हार हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

राजनीति छोड़ने का मन बना चुके थे नीतीश बाबू, लेकिन..

इसके बाद नीतीश ने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया। लेकिन कुछ करीबियों के कहने पर 1985 में हरनौत से विधानसभा चुनाव जीत लिया। इसके बाद तो नीतीश बाबू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image Credits: Facebook