सुशील मोदी की शादी के दिन बदली थी किस्मत, लोन लेकर शुरू किया था करियर
Bihar May 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सुशील मोदी लाइफ बड़ी दिलचस्प रही
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी अब नहीं रहे। मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया। सुशील मोदी लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है।
Image credits: social media
Hindi
सुशील मोदी की पत्नी जेसिस जार्ज
सुशील मोदी की पत्नी जेसिस जार्ज हैं, जो ईसाई धर्म से हैं। शादी करना उनके लिए बड़ा चैलेंज था। क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से आते थे। लेकिन सुशील मोदी जीने मरने की कसमें खा चुके थे।
Image credits: social media
Hindi
सुशील मोदी ने राजनीति नहीं प्यार को चुना
सुशील मोदी आरएसएस से जुड़े थे, लेकिन उनका प्यार बीच में आ रहा था। इसिलए उन्होंने राजनीति को चुनने के बजाए अपने प्यार को चुना। सुशील मोदी ने RSS का साथ छोड़ दिया।
Image credits: social media
Hindi
अटल बिहारी ने दिया था बड़ा ऑफर
सुशील मोदी ने 1986 में जेसी जॉर्ज की शादी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। तभी अटल बिहारी ने उन्हें राजनीति में आने का ऑफर दिया था।
Image credits: social media
Hindi
लोन लेकर शुरू किया था राजनीति
सुशील मोदी ने परिवार से अलग होकर एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोला...जिसके लिए उन्होंने लोन लिया था, हालांकि, लेकिन इसे ज्यादा समय नहीं चला सके। आखिर में राजनीति में आ गए।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेन से शुरू हुई थी सुशील मोदी की लव स्टोरी
सुशील मोदी और जेसी जॉर्ज की पहली मुलाकात एक ट्रेन के सफर में हुई थी। मोदी ABVP के कारण यात्राएं कर रहे थे। तभी जेसी पीएचडी करने के लिए शहर जाती थीं।