बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनकी उम्र 72 साल थी, उन्हें गले का कैंसर था।
70 के दशक के सुशील मोदी एमएससी की पढ़ाई छोड़कर बिहार से जेपी आंदोलन से राजनीति में आए थे। इसके बाद RSS से जुड़े और 1971 में छात्र राजनीति की शुरुआत की थी।
सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी, 1952 को पटना के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनकी मां रत्नादेवी और पिताम मोती लाल मोदी थे। उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।
सुशील कुमार मोदी बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। उनका रेडीमेड कपड़े का पैतृक कारोबार था, जिसे छोड़कर राजनीति में आए थे और बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार थे।
सुशील कुमार मोदी ने ईसाई धर्म की डॉ. जेसी से 1987 में लव मैरिज की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे उत्कर्ष तथागत और अमृतांक्षु हैं। बेटे राजनीति से दूर हैं।
सुशील कुमार मोदी और पेशे से प्रोफेसर डॉ. जेसी जार्ज की मुलाकात ट्रेन में हुई थी। जेसी पटना यूनवर्सिटी के वीमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्य हैं। वह मुंबई की रहने वाली हैं।
सुशील मोदी ने दो किताबें लिखी हैं। पहला 'क्या बिहार भी बनेगा असम' और दूसरा 'रिजर्वेशन'। सुशील मोदी कई देश की यात्रा भी कर चुके हैं, जिनमें चीन, फ्रां, यूके, यूएसए जैसे बड़े देश हैं