पटना म्यूजियम में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर करीब 12.15 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
बता दें कि आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और अंदर मौजूद लोग चीखते हुए बाहर की तरफ दौड़े। गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
आग लगते ही तुरंत तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया, जिसके बाद दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा रहा है। हादसे में लाखों का नुकसान हो गया है।
वहीं खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन भी पहुंचा। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। फिलहाल जांच जारी है।
आग इतनी भयानक थी कि म्यूजियम के अंदर के सारे शीशे तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं आग के बाद आसपास के इलाके की बिजली काट दी गई है।
बता दें कि पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दमकल की गाड़ियों को आवागमन में कोई बाधा नहीं हो इसलिए इस रूट के ट्रैफिक को रोक दिया गया है।