Hindi

लालू की बेटी ने दी PM को जेल भेजने की धमकी, नाम में छिपा है खास संदेश

Hindi

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं मीसा भारती

राजद प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल भेजने की धमकी दी है। मीसा बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं।

Image credits: X- Misa Bharti
Hindi

नरेंद्र मोदी के बयान पर बोलीं मीसा

नरेंद्र मोदी के बयान पर मीसा ने कहा, "इंडिया गठबंधन 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें उनको तुष्टिकरण नजर आ रहा है। हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं।"

Image credits: X- Misa Bharti
Hindi

MSP की बात करने पर उनको तुष्टिकरण दिख रहा

मीसा ने कहा, "MSP लागू करने की बात कर रहे हैं तो इनको तुष्टिकरण दिख रहा है। आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे। काहे नहीं परिवारवाद पर बोले। मुंह बंद हो गया PM का।"

Image credits: X- Misa Bharti
Hindi

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?

मीसा ने कहा, "इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा? जब आते हैं वो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है।"

Image credits: X- Misa Bharti
Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे जेल

उन्होंने कहा, "अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया, इंडिया गठबंधन को, प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं जेल के अंदर बंद होंगे।"

Image credits: X- Misa Bharti
Hindi

भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को तुष्टिकरण कहा है। वह अपनी रैलियों में भ्रष्टाचार पर बोल रहे हैं। इसके चलते मीसा ने यह बयान दिया है।

Image credits: X- BJP
Hindi

मीसा भारती के नाम के पीछे है रोचक कहानी

मीसा भारती के नाम के पीछे रोचक कहानी है। वह पैदा हुईं तब लालू जेल में बंद थे।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

मीसा के तहत जेल में बंद थे लालू

लालू को नॉन मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (मीसा) के तहत जेल में बंद किए गए थे। उन्हें जब बेटी पैदा होने की जानकारी मिली तो उसका नाम मीसा रख दिया।

Image credits: Lalu Prasad Yadav instagram
Hindi

राम कृपाल यादव से है मीसा का मुकाबला

पाटलिपुत्र सीट पर मीसा का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव से है। उन्होंने पहले भी मीसा को चुनाव में हराया है। राम कृपाल पहले राजद में थे।

Image credits: X- Misa Bharti

बिहार में मजदूर के बेटे ने किया 10th टॉप, पिता हजार KM दूर करते मजदूरी

2023 में कौन था बिहार बोर्ड 10th टॉपर, देखिए 5 साल रिजल्ट की हिस्ट्री

'बिहार इंटर टॉपर को पुलिस ने किया जब गिरफ्तार' अंगूठा छाप ने किया टॉप

सब्जी बेचने वाले का बेटा Bihar टॉपर, माता-पिता के खुशी में छलके आंसू