बिहार के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड एजुकेशन ने आज इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन चर्चा है 2016 में 12वीं टॉपर बनी रूबी राय की हो रही।
जब किसी साल बिहार बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आता है तो 2016 में 12वीं टॉपर बनी रूबी राय जरूर सुख्रियों में आ जाती हैं। जो नकल से टॉपर बनीं थीं। जिनकी चर्चा विदेश तक हुई थी।
हाजीपुर की रहने वाली रूबी कुमारी ने भी तुषार कुमार की तरह आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। लेकिन जब रूबी से पूछताछ की गई तो उसे अपने सब्जेक्ट के नाम तक ठीक से नहीं बता पाईं।
सबसे ज्यादा अंक पाने वाले छात्र और छात्राओं की कॉपियां मंगाई जाती है और उनका फिर से रिव्यू टेस्ट होता है। जब इंटरव्यू हुआ तो साबित हो गया था कि उसने खुद अपनी कॉपी नहीं लिखी थी।
रूबी राय से एक अधिकारी ने पूछा था कि एक जवाब के बाद ही सोशल मीडिया में ‘प्रोडिकल साइंस’ और ‘प्रोडिकल साइंस गर्ल’ शब्द ट्रेंड करने लगा था।
बता दें कि रूबी राय केस के बाद बिहार में हड़कंप मच गया था। कई बोर्ड के अधिकारियों पर गाज गिरी थी और बिहार इंटर टॉपर्स घोटाला सामने आया था। पुलिस ने रूबी राय को गिरफ्तार कर लिया था।