'बिहार इंटर टॉपर को पुलिस ने किया जब गिरफ्तार' अंगूठा छाप ने किया टॉप
Bihar Mar 23 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी
बिहार के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड एजुकेशन ने आज इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन चर्चा है 2016 में 12वीं टॉपर बनी रूबी राय की हो रही।
Image credits: social media
Hindi
नकल से टॉपर बनीं थीं रूबी राय
जब किसी साल बिहार बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आता है तो 2016 में 12वीं टॉपर बनी रूबी राय जरूर सुख्रियों में आ जाती हैं। जो नकल से टॉपर बनीं थीं। जिनकी चर्चा विदेश तक हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
तुषार कुमार बने बिहार बोर्ड टॉपर
हाजीपुर की रहने वाली रूबी कुमारी ने भी तुषार कुमार की तरह आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। लेकिन जब रूबी से पूछताछ की गई तो उसे अपने सब्जेक्ट के नाम तक ठीक से नहीं बता पाईं।
Image credits: social media
Hindi
बिहार इंटर टॉपर का टेस्ट
सबसे ज्यादा अंक पाने वाले छात्र और छात्राओं की कॉपियां मंगाई जाती है और उनका फिर से रिव्यू टेस्ट होता है। जब इंटरव्यू हुआ तो साबित हो गया था कि उसने खुद अपनी कॉपी नहीं लिखी थी।
Image credits: social media
Hindi
विषय तक नहीं बता पाई बिहार टॉपर
रूबी राय से एक अधिकारी ने पूछा था कि एक जवाब के बाद ही सोशल मीडिया में ‘प्रोडिकल साइंस’ और ‘प्रोडिकल साइंस गर्ल’ शब्द ट्रेंड करने लगा था।
Image credits: social media
Hindi
गिरफ्तार हुई थी रूबी राय
बता दें कि रूबी राय केस के बाद बिहार में हड़कंप मच गया था। कई बोर्ड के अधिकारियों पर गाज गिरी थी और बिहार इंटर टॉपर्स घोटाला सामने आया था। पुलिस ने रूबी राय को गिरफ्तार कर लिया था।