Hindi

2023 में कौन था बिहार बोर्ड 10th टॉपर, देखिए 5 साल रिजल्ट की हिस्ट्री

Hindi

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं क्लास Bihar Board 10th Result 2024) का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। कुछ देर बाद लाखों छात्रों का आज इंतजार खत्म हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक

बिहार बोर्ड 10वीं क्साल के छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यहीं से वह मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2024 बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर कौन होगा?

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करते ही बता देगा कि इस साल 2024 का टॉपर स्टूडेंट्स कौन है। इसी मौके पर जानिए जानिए पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर कौन था।

Image credits: social media
Hindi

2023 बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर

2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर: 1- मोहम्मद रुम्मन अशरफ- 489 अंक (97.8%), 2- नम्रता कुमारी- 486 अंक (97.2%) और 3- ज्ञानी अनुपमा- 486 अंक (97.2%) तीसरे नंबर पर थे।

Image credits: social media
Hindi

5 सालों के बिहार मैट्रिक रिजल्ट

5 सालों के बिहार मैट्रिक रिजल्ट-2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी।

Image credits: social media
Hindi

बिहार बोर्ड अध्यक्ष जारी करेंगे 10वीं का रिजल्ट

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बीएसईबी (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) अध्यक्ष आनंद किशोर जारी करेंगे। परिणाम के साथ वो टॉपर्स के नाम की भी घोषणा करेंगे।

Image credits: google

'बिहार इंटर टॉपर को पुलिस ने किया जब गिरफ्तार' अंगूठा छाप ने किया टॉप

सब्जी बेचने वाले का बेटा Bihar टॉपर, माता-पिता के खुशी में छलके आंसू

ये हैं पटना के तुषार कुमार, जो बने बिहार बोर्ड इंटर ओवर ऑल टॉपर

ये क्या हो रहा बिहार में, एक के बाद एक गिरे 6 पुल, जिम्मेदार कौन?