बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं क्लास Bihar Board 10th Result 2024) का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। कुछ देर बाद लाखों छात्रों का आज इंतजार खत्म हो जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं क्साल के छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यहीं से वह मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करते ही बता देगा कि इस साल 2024 का टॉपर स्टूडेंट्स कौन है। इसी मौके पर जानिए जानिए पिछले साल 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर कौन था।
2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर: 1- मोहम्मद रुम्मन अशरफ- 489 अंक (97.8%), 2- नम्रता कुमारी- 486 अंक (97.2%) और 3- ज्ञानी अनुपमा- 486 अंक (97.2%) तीसरे नंबर पर थे।
5 सालों के बिहार मैट्रिक रिजल्ट-2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी।
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बीएसईबी (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) अध्यक्ष आनंद किशोर जारी करेंगे। परिणाम के साथ वो टॉपर्स के नाम की भी घोषणा करेंगे।