Hindi

कोई इटली-कोई सिंगापुर से आई, नेताओं की खूबसूरत बेटियां बनेंगी सांसद?

Hindi

सिंगापुर से चुनाव लड़ने आईं लालू की बेटी

यह हैं राजद प्रमुख और बिहार के सीएम रह चुके लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य जो कि अपने पति के साथ सिंगापुर में सेटल हैं। लेकिन वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विदेश से भारत आई हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

लालू की बेटी का कड़ा है मुकाबला

रोहणी बिहार की छपरा लोकसभ सीट से चनाव लड़ रही हैं। उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता प्रकाश जाबड़ेकर से है। बताया जाता है कि दोनों के बीच मुकाबाला कड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

यशस्विनी सहाय इटली में रहीं

यह हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय, जिन्होंने पढ़ाई इटली में की।वह इटली में जॉब भी करती थीं। लेकिन अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

यशस्विनी को राजनीति विरासत में मिली

यशस्विनी का सामना रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद संजय सेठ से है। यशस्विनी कांग्रेस की युवा प्रत्याशी हैं, जिन्हें राजनीति विरासत में मिली।

Image credits: social media
Hindi

प्रिया सरोज विधायक तूफानी सरोज की बेटी

यह युवा लेडी हैं समाजवादी पार्टी की नेत्री प्रिया सरोज, जिन्हें अखिलेश यादव ने यूपी की मछलीशहर सीट से टिकट दिया है। प्रिया सरोज वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं।

Image credits: social media
Hindi

लंदन से पढ़कर यूपी में राजनीति

प्रिया भी क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। अब वो यूपी में अपने पिता की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं।

Image credits: GOOGLE

लालू की बेटी ने दी PM को जेल भेजने की धमकी, नाम में छिपा है खास संदेश

बिहार में मजदूर के बेटे ने किया 10th टॉप, पिता हजार KM दूर करते मजदूरी

2023 में कौन था बिहार बोर्ड 10th टॉपर, देखिए 5 साल रिजल्ट की हिस्ट्री

'बिहार इंटर टॉपर को पुलिस ने किया जब गिरफ्तार' अंगूठा छाप ने किया टॉप