बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह अचानक बड़ा हादसा हो गया। जब होटल पाल में भयानक तरीके से आग लगी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आग में जिंदा जलने से 6 लोगों की मौत हो गई।
होटल में लगी आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के 3 होटलों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की खबर लगते ही मौक पर पुलिस और फायर बिग्रेड की करीब 20 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें, होटल के साथ कई दुकानें भी हैं। जिसके चलते लाखों का नुकसान भी हुआ है। लेकिन आग की लपटों का रूप देखकर लोग भागते नजर आए।
मामले की जानकारी दे रहे डीआईजी अग्निशमन मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 25 से 30 लोगों को निकाल जा चुका है। जिनकी मौत हुई है उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं पीएमसीएच प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि अब तक उनकी अस्पताल 18 मरीज पहुंचे हैं। जिसमें 6 की मौत हो चुकी है और 12 का आईसीयू में भर्ती हैं।