13 मई यानी आज लोकसभा चुनाव की चौथे चरण की वोटिंग जारी है, इसी बीच पीएम मोदी सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री गुरुद्वारे में सेवा करते नजर आए...
मोदी ने पटना के हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पहले रोटियां बेली, फिर सब्जी बनाते नजर आए…जिसने भी पीएम का यह अंदाज देखा वह देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं।
पीएम मोदी ने पटना के गुरुद्वारे में पहुंचकर कई तरह का सेवा कार्य किया। खाना बनाने से लेकर पीएम ने अपने हाथ से वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को खाना भी परोसा।
पीएम मोदी ने सेवा कार्य के अलावा गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह के आगे अरदास भी की। बता दें कि पीएम के पहुंचने पर गुरुद्वारा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पटना साहिब गुरुद्वारा इसलिए जाना जाता है कि यहां पर 1666 में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले यहां वक्त बिताया था।
जब प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारे के लंगर में लोगों को भोजन परोसने के लिए बाल्टी लेकर पहुंचे तो लोग हाथ जोड़ते नजर आए। कई लोगं ने कहा बिहार में किसी पीएम ने ऐसा नहीं किया।