Hindi

5 लाख का सोना, 28 लाख का फ्लैट..जानें कितनी संपत्ति छोड़ गए सुशील मोदी

Hindi

सुशील मोदी का निधन

गले की कैंसर से पीड़ित चल रहे 72 साल के बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम दिल्ली एम्स में निधन हो गया। बीजेपी में शोक फैल गई है।

Image credits: X Twitter
Hindi

बिहार की राजनीति के थे धुरंधर

सुशील मोदी साल 2005 से 2013, 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रहे। नीतीश सरकार में उप-मुख्यमंत्री भी रहे। 2005 के NDA सरकार में बिहार बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइमलाइट से दूर है फैमिली

सुशील कुमार मोदी की पत्नी डॉ. जेसी जार्ज दोनों बेटे उत्कर्ष और अमृतांक्षु राजनीति के साथ लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लोन लेकर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशील मोदी ने 1988 में बैंक से 56,000 रुपए लोन लेकर कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला था। पति-पत्नी स्टूटेंड्स को कंप्यूटर लैंग्वेज टकी ट्रेनिंग देते थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

सुशील कुमार मोदी की संपत्ति

माय नेता इंफो के अनुसार, सुशील कुमार मोदी अपने पीछे कुल 5 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं। उनके पास 42,000 रुपए कैश, 5 लाख का सोना और 57,470 रुपए की LIC पॉलिसी थी।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोएडा में 28 लाख का फ्लैट

सुशील मोदी के बेटों के पास कुल 21 लाख का सोना है। साल 2019 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में सुशील मोदी ने बताया था कि नोएडा में उन्होंने 28 लाख की कीमत का फ्लैट खरीदा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशील मोदी पर था 17 का कर्ज

चुनावी हलफनामे में बीजेपी कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया था कि उन पर 2019 में 17 लाख रुपए का का लोन था।

Image credits: Instagram

कॉलेज की प्रोफेसर को दिल दे बैठे थे सुशील कुमार मोदी, ऐसी थी लव स्टोरी

PM मोदी ने रोटियां बेलीं-सब्जी बनाई: खाना भी परोसा-सबसे अच्छी तस्वीरें

दहला देंगी पटना म्यूजियम में लगी भीषण आग की तस्वीरें, शीशे तोड़कर भागे

पटना आग की यह तस्वीरें दिल दहला देंगी, मिनटों में लोग बन गए कंकाल