Bihar

पवन सिंह के लिए काराकाट की गली-गली घूमी ज्योति सिंह,क्या आगे रहेगा साथ

Image credits: facebook @Jyoti p singh

पवन सिंह की काराकाट सीट पर वोटिंग

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की काराकाट लोकसभा सीट पर आज अंतिम चरण में वोटिंग हो रही है। वे यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी

Image credits: facebook @ Pawan Singh

पवन सिंह के लिए पत्नी घूमी गली-गली

पवन सिंह के लिए उनके फैंस और परिवार ने जमकर प्रचार किया है। यहां तक की उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने गांव-गांव घूमकर उनके लिए वोट मांगे हैं। जबकि उनकी तलाक की अर्जी कोर्ट में है।

Image credits: facebook @Jyoti p singh

पवन सिंह और ज्योति हो चुक थे अलग

बता दें कि पहले पवन सिंह और ज्योति सिंह साथ रहने को तैयार नहीं थे। दोनों ने तलाक की अर्जी तक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तों पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई है।

Image credits: facebook @ Pawan Singh

चुनाव के फैसले के बाद किस्मत का फैसला

पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक को लेकर कोर्ट ने फैसला नहीं दिया है। दोनों साथ रहेंगे या नहीं यह फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद होगा। कोर्ट दोनों की मर्जी पूछेगा, इसके बाद फैसला।

Image credits: facebook @Jyoti p singh

बलिया की हैं ज्योति सिंह

पत्नी ज्योति सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मिड्ढी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है।

Image credits: facebook @ Pawan Singh

ज्योति- पवन की शादी...

ज्योति- पवन सिंह की दूसरी बीवी हैं, दोनों ने 2018 में शादी की। अब सोशल मीडिया पर प्रशंसक की तरफ दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पवन सिंह और ज्योति सिंह फिर से एक साथ में होंगे।

Image credits: facebook @ Pawan Singh

दोनों को साथ देक फैन्स काफी खुश

चुनाव का फैसला कुछ भी हो, लेकिन इसके जरिए पवन और ज्योति को एक साथ देखकर दोनों के फैन्स काफी खुश हैं। दोनों इस दौरन अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए है।

Image credits: social media