Government Job लगते ही लड़के को किडनैप कर लेते हैं लड़की के घरवाले
Bihar Jun 11 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सरकारी नौकरी लगते ही किडनैप
हमारे देश में एक प्रदेश ऐसा भी है। जहां लड़के की सरकारी नौकरी लगते ही उसे किडनैप कर लिया जाता है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी। लेकिन ये सच है।
Image credits: social media
Hindi
बेटी से कराते हैं शादी
लड़के को किडनैप कोई और नहीं बल्कि खुद लड़की वाले करते हैं। इसके बाद वे अपनी बेटी से जबरन उसकी शादी करवा देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इस प्रदेश की परंपरा
ये परंपरा बिहार में सदियों से चली आ रही है। किसी शादी लायक लड़के की सरकारी नौकरी लगते ही लड़की वाले उसे जबरदस्ती उठा लेते हैं। फिर इसके लिए उन्हें बल का ही क्यों न उपयोग करना पड़े।
Image credits: social media
Hindi
तमंचे की नोक पर शादी
लड़की वाले लड़के को उठाकर तुरंत उसकी शादी अपनी बेटी से करवा देते हैं। इसके लिए भले ही उन्हें बंदूक से ही क्यों न धमकाना पड़े। वे किसी भी हद तक गुजर जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पकड़ौआ विवाह की परंपरा
दरअसल पुराने समय में बिहार में पकड़ौआ विवाह की परंपरा थी। ये समय के साथ साथ काफी कम हो गई है। लेकिन बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कुछ लोग पकड़ौआ विवाह करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फिर आया ऐसा मामला
पकड़ौआ विवाह का एक मामला हालही सामने आया है। जिसमें बिहार के नवगछिया से होमगार्ड के एक जवान को जबरन उठाकर उसकी शादी कर दी है।
Image credits: social media
Hindi
किडनैपर कर बेटी से जबरन शादी
सकुचा निवासी सुमित कुमार को धोबिनिया के गोपाल यादव ने किडनैपर कर अपनी बेटी से जबरन उसकी शादी एक मंदिर में कर दी।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस में दर्ज कराया केस
इस मामले में पीड़ित के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर मामा के यहां जा रहा था, तभी सुमित को किडनैप कर लिया गया।