पटना से लेकर दिल्ली तक फेमस बिहार के खान सर ने चुपचाप शादी कर ली है। अब सभी जानना चाहते हैं कि सीक्रेट मैरिज करने वाले खान सर की दुल्हनियां आखिर कौन है।
Image credits: Asianet News
Hindi
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की शादी
खास बात यह है कि खुद खान सर ने अपनी कोचिंग में पढ़ाते वक्त शादी का खुलासा किया है। उन्होंने छात्रों से कहा-हमने तुमको एक बात नहीं बताई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी कर ली है।
Image credits: social media
Hindi
खान सर की दुल्हन कौन हैं? क्या है नाम?
खान सर की दुल्हन कौन हैं? क्या करती हैं? कब मुलाकात हुई। यह कोई नहीं जानता, लेकिन नाम जरूर सामने आया है। कार्ड में दुल्हन का नाम A.S. Khan लिखा है। हालांकि तस्वीर नहीं आई है।
Image credits: social media
Hindi
2 जून को पटना में खान सर का रिसेप्शन
बता दें कि खान सर ने 7 मई को यह सीक्रेट शादी की है। उनकी दुल्हन बिहार की ही रहने वाली है। हालांकि खान सर ने शादी की दावत यानि रिसेप्शन पार्टी 2 जून को पटना में रखा है।
Image credits: social media
Hindi
कौन हैं बिहार के ‘खान सर’
‘खान सर’ का असली नाम फैसल खान है। वह देशभर में अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए फेमस हैं। सोशल मीडिया पर उनके कोचिंग के वीडियो खूब वायरल होते हैं। वह छात्रों से कम फीस लेते हैं।
Image credits: social media
Hindi
'खान ग्लोबल स्टडीज' कोचिंग के मालिक
बता दें कि खान सर 'खान ग्लोबल स्टडीज' कोचिंग के मालिक हैं। वह सबसे पहले पटना में बीपीएससी स्टूडेंट्स के द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट के दौरान भी चर्चा में आए थे।