Hindi

कितने अमीर हैं खान सर, क्या आप जानते हैं उनकी हर 1 दिन की कमाई

Hindi

पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया

मशहूर यूट्यूबर खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने BPSC एग्जाम में बदलाव को लेकर छात्रों के प्रोटेस्ट का सपोर्ट किया था, जिसके बाद उन्हें कस्टडी में लिया गया।

Image credits: social media
Hindi

पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं खान सर

खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं। वे ज्यादातर कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करवाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खान सर कभी क्यों नहीं बताते अपना असली नाम

खान सर का कहना है कि कोई उनका नाम अमित बताता है, तो कोई फैजल। लेकिन वो खुद क्यों अपना असली नाम नहीं बताते, इसके पीछे उनका तर्क है कि वो किसी जाति-धर्म से खुद को नहीं जोड़ते।

Image credits: social media
Hindi

यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर

खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में साल 1993 में हुआ। बचपन में वो पढ़ने में काफी कमजोर थे। इसके पीछे वजह ये थी कि स्कूल टीचर सब बच्चों को अपने लेवल पर जाकर पढ़ाते थे।

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ बच्चन के शो KBC में भी जा चुके खान सर

खान सर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अमिताभ बच्चन के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में भी जा चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

आर्मी में जाना चाहते थे खान सर, लेकिन..

खान सर के मुताबिक, उनका सपना आर्मी में जाने का था, लेकिन मेडिकली फिट न होने की वजह से ये अधूरा रह गया।

Image credits: social media
Hindi

दोस्तों को पसंद आया खान सर के समझाने का तरीका

खान सर जब दोस्तों के साथ परीक्षा की तैयारी करते थे और किसी को कुछ चीज समझ नहीं आती, तो वो उसे अपने तरीके से समझाते। तब उनके दोस्त कहते- तुम बहुत अच्छा समझाते हो।

Image credits: social media
Hindi

लोग उनके पास पढ़ने आने लगे तो खोल ली कोचिंग

इसके बाद धीरे-धीरे आसपास के लोग खान सर से पढ़ने आने लगे और उन्होंने अपनी कोचिंग खोल ली। आज हालात ये हैं कि उन्हें माइक लेकर क्लास लेनी पड़ती है।

Image credits: Facebook
Hindi

यूट्यूब पर खान सर के 23.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स

उन्होंने Khan GS Research Centre के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है, जिसके 23.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हर दिन आखिर कितना कमाते हैं खान सर

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, खान सर के पास करीब 41 करोड़ की संपत्ति है। उनकी महीने की कमाई 18-20 लाख रुपए, जबकि हर दिन की 70 हजार के आसपास है।

Image credits: social media

पटना में इस दिन से चलेगी मैट्रो ट्रेन, इस रूट में होगा परिचालन

बिहार को एक और तोहफा! जल्द बनेगा नया हवाई अड्डा

डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमाता है यह भैंसा, रोज पीता ब्रांडेड शराब

नहाय खाय से पारण तक...जानें छठ में चारों दिन कब क्या-क्या होता है?