Hindi

डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमाता है यह भैंसा, रोज पीता ब्रांडेड शराब

Hindi

हरियाणा से बिहार आया 2 करोड़ का भैंसा

बिहार के सोनपुर में पशु मेला लगा है, जिसमें देशभर से पशु पहुंचे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हरियाणआ से आए 2 करोड़ के भैंसे की चर्चा है। जो रोजाना अलग-अलग ब्रांड की शराब पीता है।

Image credits: social media
Hindi

सोनपुर पशु मेले में हो रही चर्चा

हरियाणा के जींद सोनपुर पशु मेले में सबका ध्यान आर्किषित करने वाले भैंसे को नाम राजा है। जिसे मालिक रामजतन यादव लेकर आए हैं।

Image credits: social media
Hindi

भैंसा हर महीने कमाता 7 से 8 लाख

राजा भैंसा पूरे देश में अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और दमदार स्वास्थ्य के लिए फेमस है। मालिक इसके सीमन से एक महीने में 7 से 8 लाख रुपए की कमाई करता है।

Image credits: social media
Hindi

रोजाना पीता है ब्रांडेड बीयर-शराब

भैंसे के मालिक का कहना है कि राजा रोजाना नई-नई शराब-बीयर पीता है, लेकिन बिहार में शराबबंदी से इसे दारू नहीं मिल पा रही है, इससे यह दुखी है।

Image credits: social media
Hindi

राजा भैंसे की स्पेशल डाइट

राजा भैंसा अपनी खुराक में रोजाना सेव, चना, गेहूं का दाना, दूध, और पौष्टिक आहार लेता है। वहीं इसे सुबह-शाम बियर पिलाई जाती है, जिससे इसमें चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

डॉक्टर या इंजीनियर से ज्यादा है कमाई

बता दें आज के समय में सरकारी डॉक्टर या इंजीनियर की सैलरी एक लाख से ज्यादा नहीं है, लेकिन राजा भैंसा एक महीन में8 लाख रुपए कमाई करता है।

Image credits: social media

नहाय खाय से पारण तक...जानें छठ में चारों दिन कब क्या-क्या होता है?

कौन है छठ पूजा से पहले छा जाने वाली बिहारी लड़की, मोदी भी हुए मुरीद

लॉरेंस बिश्नोई जैसे गुंडे को 24 घंटे में खत्म कर दूं, अब किसने दी धमकी

बिहारियों के तबाही की 7 तस्वीरें: मदद करने आया हेलिकॉप्टर भी डूब गया